हम भारती न्यूज़
संवाददाता श्री प्रवीण कुमार मिश्रा जिला क्राइम ब्यूरो चीफ सारण बिहार छपरा
रिविलगंज प्रखंड के दियारा में जिला अधिकारी सारण राजेश मीणा एवं सारण पुलिस अधीक्षक सारण श्री संतोष कुमार द्वारा संयुक्त रुप से मध निषेध के जब तक करने हेतु सघन प्रक्रिया
दिनांक 20 02 2022 को जिला अधिकारी सारण श्री राजेश मीणा एवं पुलिस अधीक्षक सारण श्री संतोष कुमार द्वारा संयुक्त रुप से ड्रोन की मदद से रिविलगंज प्रखंड के दियारा क्षेत्र अंतर्गत डीलियारहीमपुर का भ्रमण कर शराब की छापेमारी की गई तथा शराब की 2 दर्जन से अधिक भर्तियों को ध्वस्त करते हुए 20 लीटर शराब बरामद किया एवं ₹5000 0 50 लीटर अर्ध निर्मित शराब एवं उत्पाद के प्रयुक्त उपकरण सामग्रियों को विनिस्ट किया गया साथ ही एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया