24 घण्टे के अन्दर चोरी के पैसो के साथ शातिर चोर गिरफ्तार थाना कैण्ट गोरखपुर
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
जनपद गोरखपुर में अपराध एवं अपराधियो पर पूर्ण रुप से अंकुश लगाये जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी के लिये चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल मार्ग निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कैण्ट महोदय के कुशल मार्गदर्शन में शशि भूषण राय प्रभारी निरीक्षक कैण्ट पुलिस की टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 874/22 धारा 379 भादवि व बढोत्तरी धारा 411 भादवि थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त दिलीप कुमार पुत्र बनवारी निवासी मिर्जापुर सौरभ विश्वकर्मा पार्षद के घर के पास थाना राजघाट जनपद गोरखपुर उम्र करीब 40 वर्ष के कब्जे से चोरी का 2,000/- रुपया बरामद करते हुए दिनांक- 22.10.2022 को समय 12.30 बजे हरिओम नगर तिराहा से इन्दिरा बाल बिहार तिराहे के बीच से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
संक्षिप्त घटना व पूछताछ विवरणः-
दिनांक 21.10.22 को वादी मुकदमा रामप्रीत प्रजापति S/O लछमन प्रजापति नगर पंचायत मुण्डेरा बाजार जो किसी कार्य से गोरखपुर आये थे । टाउनहाल से पी0डब्लू0डी0 आफिस के बीच में एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा आटो में से उनका पैसा चुराकर उतर गया उनको शक होने पर जब अपना पैसा चेक किये तो पैसा नही था जिसके सम्बन्ध में लिखित तहरीर वादी मुकदमा द्वारा दी गयी जिसके सम्बन्ध में थाना हाजा पर मुकदमा पंजीकृत किया गया । इस सूचना पर चौकी प्रभारी जटेपुर उ0नि0 श्री धीरेन्द्र कुमार राय मय टीम के त्वरित कार्यवाही करते हुए 24 घण्टे के अन्दर अभियुक्त दिलीप कुमार पुत्र बनवारी निवासी मिर्जापुर सौरभ विश्वकर्मा पार्षद के घर के पास थाना राजघाट जनपद गोरखपुर के कब्जे से उपरोक्त मुकदमे से सम्बन्धित चोरी का पैसा बरामद करते हुए गिरफ्तार किया गया ।
अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया गया कि मैं व मेरा मित्र गुड्डू डोम उर्फ अवधेश पुत्र रामअवध निवासी हुमायूँपुर उत्तरी मिठाई लाल का हाता थाना गोरखनाथ जनपद गोरखपुर मिलकर अपनी मोटर साइकिल से शहर में चोरी व गड्डीबाजी की घटनाएं करते रहते है । दिनांक 21.10.2022 को मैं और गुड्डू इसी फिराक में शहर में घूम रहे थे कि एक आदमी रिक्शे पर बैठकर भलोटिया मार्केट के पास दिखाई दिया आपस में बात चीत कर मैने ही गुड्डू को रिक्शे पर बैठने की सलाह दी जिसके बाद गुड्डू रिक्शे पर बैठ गया मैं पीछे पीछे रिक्से के चल रहा था । मौका पाकर गुड्डू ने हरिओम नगर के आगे रिक्से पर बैठे हुए दूसरे व्यक्ति के जेब से उसका पैसा निकाल लिया उसमें कुल 20,000 रुपये थे । दो हजार रुपये गुड्डू ने मुझे दिया था जो मेरे पास से मिला है । शेष रुपये गुडडू के पास है । मुझसे गलती हो गई हैं । मुझे माफ कर दीजिए!
गिरफ्तारी की टीम- :-
1 प्रभारी निरीक्षक श्री शशि भूषण राय थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
2 उ0नि0 धीरेन्द्र कुमार राय चौकी प्रभारी जटेपुर थाना कैण्ट गोरखपुर
3 का0 संजीत यादव थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
4 कां0 संदीप यादव-I थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर