01 घण्टे के अन्दर गायब हुए बैग व 13000 बरामद कर पीड़ित को किया गया सुपुर्द
हम भारती न्यूज से गोरखपुर मण्डल ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक दक्षिणी गोरखपुर के कुशल मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी खजनी गोरखपुर के निकट पर्यवेक्षण मे थानाध्यक्ष सिकरीगंज राजकुमार सिंह के नेतृत्व में दिनांक 18.02.2023 को रुहाबअली पुत्र रहमान ग्राम झाई थाना बेलघाट जनपद गोरखपुर जो गोरखपुर से टैम्पू बेलघाट जा रहे थे जिनका रास्ते में एक बैग में 13,000 रु0 गायब हो गया, जिसकी सूचना जरिए दुरभाष इनके द्वारा थाना स्थानीय पर दिया गया । थानाध्यक्ष सिकरीगंज द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए 01 टीम का गठित कर गायब हुए बैग की तलाश के क्रम में टैम्पू चालक से पूछताछ किया गया तो बताया कि एक व्यक्ति जो गायब हुये बैग की तरह बैग लेकर महादेवा बाजार उतरें है । जिसने सम्पर्क करने पर पता चला कि बैग आपस में अदला बदला हो गया है । उनके द्वारा उतारे गये बैग की रुहाबअली उपरोक्त से पहचान कराकर उसे खोलकर देखा गया तो उनके 13,000 रु0 व अन्य समान बैग में सुरक्षित थे । जिसे रुहाबअली उपरोक्त को सुपुर्द किया गया।
बरामद करने वाली पुलिस टीम–
1. थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह थाना सिकरीगंज जनपद गोरखपुर
2. उ0नि0 अशोक दीक्षित थाना सिकरीगंज जनपद गोरखपुर
3. हे0का0 धर्मराज यादव थाना सिकरीगंज जनपद गोरखपुर
4. का0 अरविन्द यादव थाना सिकरीगंज जनपद गोरखपुर