गोरखपुर ब्रेकिंग न्यूज़
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर सहजनवां नगर पंचायत वार्ड नं 16के प्रभारी पं राममणि उपाध्याय अपने वूथ कमेटी संयोजक,
पन्ना प्रमूख, सक्रिय सदस्य गण सबलोग अपने प्रत्याशी आलोक चौबे व संजू सिंह पत्नी जी एम् सिंह जी के समर्थन में सेरेमनी मैरेज हॉल पहूंचे, जहां पर विभिन्न अन्य वार्ड प्रभारी व प्रत्याशी गण सैकड़ों सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ उपस्थित हुए, यहां पर माननीय विधायक श्री प्रदीप शुक्ला जी, पूर्व विधायक श्री शीतल पांडेय जी, पूर्व मान्यता प्राप्त मंत्री श्री अश्विनी तिवारी जी, दो बार के पूर्व विधायक व मान्यता प्राप्त मंत्री श्री देवनारायण सिंह उर्फ जी एम् सिंह जी, सहजनवां ब्लाक प्रमुख कवलदीप बेलदार जी,पिपरौली प्रमुख, पूर्व प्रमुख रामप्रकाश शुक्ला जी , जिलाअध्यक्ष श्री युधिष्ठिर सिंह जी, राम जियावन मौर्य जी मंडल अध्यक्ष श्री नरेन्द्र शुक्ल जी,सभी वार्डों के प्रभारी जी आई टी सेल,सोशल मीडिया प्रिंट मीडिया,चैटिंग मीडिया,व हजारों कार्यकर्ताओं के सेरेमनी मैरेज हॉल से सब्जी मंडी होते हूये, बाजार के रास्ते स्टेशन तक पुनः भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा, महिला मोर्चा, किसान मोर्चा, भारतीय जनता पार्टी के प्रबुद्ध विद्वान अधिवक्ता पदाधिकारी जी लोग, व्यापारी गण आदरणीय श्री गोपाल गुप्ता जी , श्री पुरूषोत्तम जी, असंख्य व्यापार परिवार के लोगों के साथ बाजार के रास्ते थाने , तहसील कचहरी के रास्ते सेरेमनी मैरेज हॉल आये जलपान समस्त लोग आये व संकल्प लिए कि त्रिपल इंजन की सरकार बनायेंगे हर वार्ड व सहजनवां टाउन एरिया में संजू सिंह पत्नी जी एम् सिंह जी को चेयरमैन व समस्त 16वार्डोके हम, समस्त सभासद प्रत्याशी को विजई बनाकर इतिहास रचने का हम कार्यकर्ता संकल्प लेते हैं, जमीन से जुड़े सहजनवां (गहासाड़)के जननायक दो बार के पूर्व विधायक मान्यता प्राप्त राज्यमंत्री व जनता के सुख झूठ में हमेशा पहुंचने वाले सरल स्वभाव के धनी की पत्नी संजू सिंह चेयरमैन पद की प्रत्याशी हैं |आप समस्त जनता , भाइयों बंधुओं आप माताजी लोग चार तारीख को कमल के बटन पर मुहर लगाकर अपने हरपल साथ रहने वाले संजू सिंह पत्नी जी एम् सिंह जी को विजई बनावे धन्यवाद|