Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

आज मुख्यमंत्री योगी देंगे गोरखपुर को विकास की कई सौगात नगर निगम की 482 करोड़ रुपए की 253 विकास परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास व लोकार्पण

 आज मुख्यमंत्री योगी देंगे गोरखपुर को विकास की कई सौगात


नगर निगम की 482 करोड़ रुपए की 253 विकास परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास व लोकार्पण



हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर


गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों शुक्रवार और शनिवार से गोरखपुर पर जारी उपहारों के बौछार का सिलसिला  10 मार्च दिन रविवार को भी जारी रहेगा। रविवार को दोपहर बाद सीएम योगी नगर निगम की 482 करोड़ रुपए की 253 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। 

सीएम ने शुक्रवार को धुरियापार में 165 करोड़ रुपए की लागत वाली कंप्रेस्ड बायो गैस (सीबीजी)प्लांट का उद्घाटन करने के साथ ही बांसगांव संसदीय क्षेत्र के लिए 222 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया था।

 अगले दिन शनिवार को उन्होंने 55 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली एनसीसी ट्रेनिंग एकेडमी की सौगात दी। सौगात देने का यह क्रम रविवार को भी जारी रहेगा। 10 मार्च दिन रविवार को नगर निगम परिसर में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री 456.19 करोड़ रुपए की 247 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। 

26 करोड़ रुपए की योजनाओं का लोकार्पण भी करेंगे सीएम

इसी क्रम में मुख्यमंत्री द्वारा 26 करोड़ रुपए की छह परियोजनाओं का लोकार्पण भी किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री कचरा प्रबंधन के लिए 8 अंडरग्राउंड स्मार्ट बिन्स का लोकार्पण करने के साथ सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट हेतु 34 वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। 

इन प्रमुख परियोजनाओं का सीएम करेंगे शिलान्यास 

1- राज्य स्मार्ट सिटी योजना के तहत डिजिटल लाइब्रेरी एवं टाउनहॉल का नवीनीकरण - लागत 7.05 करोड़ रुपए।

2- जल निकासी के लिए नाली/नाला निर्माण - लागत 147.78 करोड़ रुपए।

3- त्वरित आर्थिक विकास योजना के तहत सड़क एवं नाली निर्माण - लागत 114.06 करोड़ रुपए।

4- अर्बन फ्लड मैनेजमेंट के कार्य - लागत 56.76 करोड़ रुपए।

5- पेयजल आपूर्ति के कार्य - लागत 45.08 करोड़ रुपए।

6- तालनदोर में कान्हा गोशाला का निर्माण - लागत 32 करोड़ रुपए।

7- एकला बांध पर राप्ती रिवर फ्रंट - लागत 21.69 करोड़ रुपए।

सीएम के हाथों इन प्रमुख परियोजनाओं का होगा लोकार्पण

1- इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर - लागत 5.15 करोड़ रुपए। 

2- 200 टीपीडी क्षमता के सीएण्डडी वेस्ट प्रोसेसिंग कार्य -लागत 2.59 करोड़ रुपए।

3- स्मार्ट गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन - 12.21 करोड़ रुपए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies