ब्रेकिंग न्यूज़ बस्ती
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
बस्ती थाना वाल्टरगंज आज दिनांक 08/06/24 को मु0अ0स0 675/2014 केस सं0 30/2015 धारा 135 वि0 एक्ट थाना वाल्टरगंज से सम्बंधित अभियुक्त शाहिद पुत्र मु0 अली निवासी हरखाभारी बन्तला थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती जो वांछित चल रहा है जिसके विरुद्ध माननीय न्यायालय विशेष न्यायाधीश ई0सी0 एक्ट बस्ती द्वारा धारा 82 द0प्र0स0 की उद्घोषणा जारी किया गया है को आज मै उप निरीक्षक चौकी प्रभारी मनौरी थाना वाल्टर गंज संजय कुमार मय उ0नि0 अर्जुन यादव के साथ अभियुक्त उपरोक्त के घर पर पहुंच कर माननीय न्यायालय द्वारा जारी धारा 82 CRPC की प्रति को समक्ष गवाहान अभियुक्त के घर के सम्मुख चस्पा किया गया एवं डुग्गी मुनादी कराया गया ।