हम भारती न्यूज़
प्रयागराज
संवाददाता हम भारती न्यूज़
मंडलायुक्त की अध्यक्षता में आबकारी, विधि एवं कानून व्यवस्था की मंडलीय समीक्षा बैठक संपन्न हुई।
अवैध शराब का कारोबार करने वाले 7 अन्य व्यक्तियों को चिन्हित कर माफियाओं की सूची में सम्मिलित किया।
संदिग्ध चरित्र वाले अनुज्ञापिओं/उनके पारिवारिक सदस्यों के नाम संचालित 12 आबकारी दुकानों का अनुज्ञापन निरस्त।
महिलाओं के विरुद्ध हो रहे अपराधों को विशेष अभियान चलाकर प्राथमिकता पर रोकने का निर्देश।
मंडलायुक्त श्री संजय गोयल की अध्यक्षता में आबकारी एवं विधि और कानून व्यवस्था की मंडलीय समीक्षा बैठक आज गांधी सभागार में संपन्न हुई जिसमें मंडलायुक्त द्वारा विगत बैठकों में दिए गए निर्देशों के क्रम में मंडल में टॉप 10 माफियाओं के अतिरिक्त बड़े पैमाने पर अवैध शराब का कारोबार करने वाले 7 अन्य व्यक्तियों को चिन्हित कर माफियाओं की सूची में सम्मिलित कर लिया गया है। इसी क्रम में मंडलायुक्त द्वारा संदिग्ध चरित्र वाले अनुज्ञापिओं अथवा उनके पारिवारिक सदस्यों के नाम संचालित आबकारी दुकानों का अनुज्ञापन निरस्त कराए जाने हेतु दिए गए निर्देशों का अनुपालन करते हुए मंडल की 12 दुकानों को चिन्हित कर उनका अनुज्ञापन निरस्त कर दिया गया है।
बैठक में यह भी अवगत कराया गया की मंडल के बड़े शराब माफियाओं से संबंधित चिन्हित किए गए व्यक्तियों की हिस्ट्री शीट तैयार कर विभिन्न आईपीसी एवं एक्साइज धाराओं के अंतर्गत कार्यवाही तमिल की जा चुकी है तथा संदिग्ध व्यक्तियों के विरुद्ध मॉनिटरिंग एवं सर्विलेंस कार्य तेज करते हुए उनके मोबाइल को सर्विलेंस में लगाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सभी जानकारी लेते हुए मंडल के फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के दृष्टिगत मंडलायुक्त ने स्पेशल टीम गठित कर प्रवर्तन की कार्यवाही तेज करने के भी निर्देश दिए हैं।
विगत बैठक में मंडलायुक्त द्वारा जनपद में पुलिस/आबकारी विभाग द्वारा पकड़े गए महत्वपूर्ण अभियोगों से संबंधित वादों की समन्वित सूची तैयार करके अभियोजन अधिकारी को प्रेषित कर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही तेज कराने के भी निर्देश दिए गए थे जिसके दृष्टिगत अभियोजन अधिकारी/डीजीसी क्रिमिनल को बैठक में आमंत्रित किया गया था। सभी जनपदों के अभियोजन अधिकारियों से महत्वपूर्ण अभियोगों से संबंधित वादों की अद्यतन स्थिति के बारे में जानकारी लेते हुए मंडलायुक्त ने सभी वादों की अच्छी पैरवी कर दोषीयों का शीघ्र कनविक्शन कराने का प्रयत्न करने के निर्देश दिए।
इस संबंध में पुलिस महानिरीक्षक, श्री के पी सिंह, ने गैंगस्टर एवं अन्य गंभीर अपराधों में संलिप्त दोषियों की अलग सूची बनाकर प्रवर्तन की कार्यवाही और तेजी से करने के निर्देश दिए।
बैठक में अवगत कराए जाने पर की मंडल के आपराधिक बैकग्राउंड वाले व्यक्तियों के परिजनों को भी आबकारी लाइसेंस ना मिले यह सुनिश्चित कराने हेतु विशेष सर्विलांस टीम घटित हो गई है, जिसमें एसडीएम, सीओ के साथ-साथ आबकारी विभाग के अधिकारियों को भी रखा गया है, मंडलायुक्त ने संदिग्ध व्यक्तियों के फाइनैंशल ट्रेल ट्रेस करने के दृष्टिगत उनके बैंक अकाउंट की मॉनिटरिंग और प्रभावी तरीके से करने को कहा है।
मंडलायुक्त ने जनपद स्तर पर विधि एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए महिलाओं के विरुद्ध हो रहे अपराधों को विशेष अभियान चलाकर प्राथमिकता पर रोकने का भी निर्देश दिया है। उन्होंने दहेज एवं पॉस्को संबंधित अपराधों पर विशेष ध्यान देते हुए प्रवर्तन के कार्यों को और प्रभावी ढंग से करने को कहा है।
बैठक में पुलिस महानिरीक्षक श्री के पी सिंह, जिलाधिकारी, प्रतापगढ़, श्री नितिन बंसल, जिलाधिकारी, प्रयागराज, श्री संजय खत्री, जिलाधिकारी कौशांबी श्री सुजीत कुमार जिलाधिकारी फतेहपुर श्रीमती अपूर्वा दुबे, पुलिस अधीक्षक, क्राइम श्री आशुतोष मिश्रा, मंडल के सभी जनपदों के पुलिस अधीक्षक एवं अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।