हम भारती न्यूज़
संवाददाता मोहम्मद अशरफ जिला ब्यूरो चीफ सारण बिहार
गड़खा में छत पर सोए एक व्यक्ति की ईट से सर कुचकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
जिले के गड़खा थाना क्षेत्र के लाढ़पुर गांव में मंगलवार की अहले सुबह एक व्यक्ति की ईट से सर पर वार कर हत्या कर दी गई है। मृतक की पहचान सजीवन सिंह का 45 वर्षीय पुत्र अजय सिंह के रूप में किया गया। घर वालो ने बताया कि बीती रात्रि सभी परिवार खाना खाकर छत पर सोने चले गए, सुबह जब परिवारजनों की आंख खुली तो देखा कि मृत अजय सिंह अपने बिस्तर पर लहूलुहान पड़े है। जिसके बाद परिजनों ने आनन फानन में उठा कर अस्पताल ले जा रहे थे। तभी रस्ते में मौत हो गई। इसके बाद परिजनों ने घटना की सूचना गड़खा थाना पुलिस को दी गई। घटनास्थल पर पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन करने के बाद शव को पोस्टमार्टम करने के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है। वही इस मामले में थाना अध्यक्ष शशि रंजन कुमार ने बताया कि इस घटना की सूचना मिलने पर हम लोग घटना स्थल पर पहुंचे और वहां की जांच शुरू की फिलहाल शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा जा चुका है और मामले की जांच की जा रही है वहां लोगों का बयान भी लिया गया है कि कैसे और किन परिस्थिति में हत्या हुई है इस मामले में यह भी प्रयास किया जा रहा है कि क्या उनकी किसी से दुश्मनी थी या जमीनी विवाद में हत्या हुई है। गौर तलब है कि सारण में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है और अपराधियों के हौसले पूरी तरह बुलंद है और वह बिना किसी खौफ के लगातार घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं विगत 2 जून से छपरा में जो हत्याओं का सिलसिला शुरू हुआ है वह आज तक रुकने का नाम नहीं ले रहा है अभी तक लगभग एक दर्जन से ज्यादा व्यक्ति की हत्या हो चुकी है और पुलिस के हाथ अभी तक किसी भी मामले में पूरी तरह से खाली है इससे स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है और उन लोगों ने एक बार फिर कहना शुरू कर दिया है कि जंगल राज की वापसी हो चुकी है। सारण पुलिस कप्तान डॉ. कुमार आशीष ने बताया कि इस मामले में अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार की जाएगी।