Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

27 दिसंबर 2021 को चौरी चौरा स्थित शहीद स्मारक गेट के सामने स्थित मैदान में 10 सूत्रीय मांगों को लेकर के अनिश्चित कालीन धरना देंगे.

 27 दिसंबर 2021 को चौरी चौरा स्थित शहीद स्मारक गेट के सामने स्थित मैदान में 10 सूत्रीय मांगों को लेकर के अनिश्चित कालीन धरना देंगे.

लगातार हमने विभिन्न मांगों को लेकर के संघर्ष किया परंतु अभी तक हमारी मांगों को शासन प्रशासन द्वारा अनसुना किया गया है अतः संविधान प्रदत्त लोकतांत्रिक अधिकारों का प्रयोग करते हुए हम निम्नलिखित 10 सूत्रीय मांगों को लेकर के जनहित में 27 दिसंबर 2021 से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य हैं.

1- घटूली घाट के अधूरे पुल, सिंघोड़वा घाट पर पक्का पुल, मटियारा घाट पर पीपा पुल तथा मुंडेरा बाजार 147b रेलवे क्रॉसिंग ओवर ब्रिज जल्द से जल्द बनाया जाए.

2- सरैया चीनी मिल का अधिग्रहण कर सरकार उसे पुनः चलाएं और मजदूरों व किसानों का बकाया भुगतान किया जाए.

3- गरीब किसानों व मजदूरों का बकाया बिजली बिल और लोन माफ किया जाए.

4- सभी पात्र गरीब लोगों को आवास, गरीबी रेखा के नीचे का राशन कार्ड, विधवा और वृद्धा पेंशन दिया जाए.

5- चौरी चौरा जन विद्रोह में दलित और पिछड़े वर्ग के शहीदों के नाम के आगे से जो उनकी जाति जानबूझकर हटाया गया है उसे पुनः स्मारक पर लिखा जाए तथा चौरी चौरा जन विद्रोह में शहीदों के परिवारों को रोजगार और मूलभूत सुविधा दी जाए.

6- चौरी चौरा के नौजवानों को रोजगार का अवसर उपलब्ध कराए जाए तथा उनके शिक्षण प्रशिक्षण के लिए उच्च स्तर के संस्थानों को खोला जाए.

7- हर गांव में जल जमाव और जल निकासी की समस्या का समाधान किया जाए तथा गांव के लोगों को शुद्ध पेयजल की व्यवस्था कराई जाए एवं गांव की सड़कों और नालियों को दुरुस्त किया जाए.

8- अभी से चौरी चौरा में स्थित बंधो को मजबूत कर उसका उच्चीकरण, पिच्चीकरण और चौड़ीकरण किया जाए जिससे लोगों को अगले साल बाढ़ की समस्या का सामना न करना पड़े.

9- चौरी चौरा में स्थित स्वास्थ्य केंद्रों की हालत बेहतर की जाए और परमानेंट डॉक्टरों की नियुक्ति की जाए तथा उच्च स्तर के हॉस्पिटलों का निर्माण हो जिससे क्षेत्र की जनता को लाभ मिल सके.



10- हमारी मांग पर राप्ती गोर्रा नया ब्लॉक बनाने का जो सर्वे कार्य है उसे जल्दी शुरू कर जल्द से जल्द ब्लॉक घोषित किया जाए किया जाए तथा नई बाजार को नगर पंचायत घोषित किया जाए.

आपका
काली शंकर
नेता समाजवादी पार्टी
326 विधानसभा क्षेत्र चौरी चौरा
हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला चीफ ब्यूरो धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies