Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

सातवें दिन भी पशु चिकित्सकों की हड़ताल जारी, कामकाज हुआ प्रभावित

 सातवें दिन भी पशु चिकित्सकों की हड़ताल जारी, कामकाज हुआ प्रभावित


गोरखपुर/उत्तर प्रदेश पशु चिकित्सा संघ से जुड़े चिकित्सक मांगों को लेकर आठवें दिन भी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहे। पशु चिकित्सक एलोपैथिक डॉक्टरों की भांति एनपीए की मांग कर रहे हैं। पशु चिकित्सकों ने कहा कि अगर मांगे पूरी नहीं हुई तो हड़ताल जारी रखने की चेतावनी दी है। उधर हड़ताल के कारण पशुपालन विभाग में पशुओं की चिकित्सा समेत अन्य कार्य अब बुरी तरह प्रभावित होने लगे हैं।
सोमवार को सदर पशु अस्पताल पर धरना प्रदर्शन कर रहे चिकित्सकों ने कहा कि सरकार ने चार वर्ष पूर्व मेडिकल के समान पेरेटी दिए जाने का समझौता किया था, लेकिन अभी तक पशु चिकित्सकों को पांचवे व छठे वेतन आयोग की संस्तुति के बाद भी एसीपी और एनपीए नहीं दिया जा रहा है। मानव स्वास्थ्य की तरह पशु स्वास्थ्य भी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में हैं लेकिन आवश्यक सेवाओं में घोषित नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि मांगों को लेकर पशु चिकित्सक 20 दिसंबर को लखनऊ में होने वाले धरना प्रदर्शन में प्रतिभाग करेंगे। इस दौरान डॉक्टर अजय पटेल, डॉक्टर संजय सिंह, डॉ अश्वनी सिंह ,डॉ राजेश त्रिपाठी ,डॉ हौसला प्रसाद, डॉक्टर सुधीर कुमार ,डॉ वीके सिंह ,डॉ बीके त्रिपाठी ,डॉ अतुल कुमार ,डॉक्टर हरेंद्र चौरसिया,डॉ राज बहादुर यादव ,डॉ मीनाक्षी साठे ,डॉ सीमा भारती, डॉ विकास सिंह ,डॉ राहुल सिंह, डॉ विष्णु प्रताप सिंह धरने पर बैठे।  हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला चीफ ब्यूरो धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies