Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

जाम के झाम से निजात दिलाने के लिए डीआईजी ने की बैठक

Top Post Ad

जाम के झाम से निजात दिलाने के लिए डीआईजी ने की बैठक



गोरखपुर। पुलिस उपमहानिरीक्षक गोरखपुर परिक्षेत्र गोरखपुर जे रविन्द्र गौड ने शहर की यातायात व्यवस्था में सुधार लाने के लिये  कैम्प कार्यालय पर यातायात निरीक्षक व उपनिरीक्षकगणों की गोष्ठी की गयी, जिसमें पुलिस अधीक्षक नगर सोनम कुमार यातायात निरीक्षक, टीएसआई गण मौजूद रहे। गोष्ठी के दौरान मोहद्दीपुर से कूड़ाघाट तक के अनावश्यक कट जो डिवाइडर में है तथा टी0पी0 नगर से हरबर्ट बंधा के बीच लक्की क्रेन के सामने जो कट है, तथा रोडवेज पुलिस बूथ से महाराणा प्रताप मूर्ति के मध्य डिवाइडर कट है बन्द किये जायेगे तथा इण्डस्ट्रीयल मोड़ पर जो डिवाइडर बना है, उसमें मोड़ के सामने कट होना चाहिये के सम्बन्ध में सम्बन्धित से पत्राचार करने हेतु निर्देशित किया गया है। शहर में मुख्य जाम की समस्या ठेला, खोमचा व अतिक्रमण से होती है, सम्बन्धित चौकी व थाने से सम्पर्क कर ठेला खोमचा वालों की गोष्ठी कर सड़क से पीछे व्यवस्थित तरीके से लगाने हेतु बताया जाय तथा उनको व्यवस्थित तरीके से लगवाया जाय तथा ठेला, खोमचे वालों का नाम पता नोट किया जायेगा, अगर कोई ठेला, खोमचा वाला यातायात बाधित करता तो उसके विरूद्व धारा 34 पुलिस एक्ट की कार्यवाही की जायेगी, अगर कोई सड़क पर अतिक्रमण करता है तो धारा 133 सीआरपीसी की कार्यवाही की जायेगी। रोडवेज की बसों के सम्बन्ध में क्षेत्रीय परिवहन निगम गोरखपुर से वार्ता कर वाराणसी व लखनऊ की तरफ से आने वाली रोडवेज की बसे नौसड़ बस अड्डे पर रोका जाय तथा देवरिया डिपो की बसें अक्सर रोडवेज बस स्टैण्ड के बाहर रोड पर खड़ी रहती है, जिनसे यातायात बाधित होता है रोडवेज डिपों के अन्दर खड़ा कराया जाय। शहर में कहीं भी जाम लगता है तो जाम किस कारण लगा, कितनी देर लगा, उसका निराकरण किया जाय तथा योजना बनायी जाय। डीजल चालित आटो/मैजिक वाहन शहर में प्रवेश पर प्रतिबन्धित किया जायेगा, अगर कोई प्रवेश करता है तो उसके विरूद्व एम0वी0एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही की जायेगी। शहर में सड़क पर निर्माण कार्य चल रहा है उसकी सूचना निर्माण कार्य कराने वाली संस्था यातायात कार्यालय को समयबद्ध सूचना देगी। शहर की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु 45 चैराहो पर ड्यूटी लगती है, जिनको तीन श्रेणियों क्रमशः ए, बी, सी में विभक्त किया गया है। ए श्रेणी के चौराहों पर ड्यूटी प्रातः 08 बजे से रात्रि 12 बजे तक रहेगी तथा पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगेगी। नो-इन्ट्री पर ड्यूटी प्रातः 06 बजे से रात्रि 22 बजे तक रहेगी। यातायात निरीक्षक व उपनिरीक्षक यातायात का कार्यक्षेत्र निर्धारित होगा। शहर क्षेत्र में जिन-जिन स्थानों पर वन-वे व्यवस्था लागू है उनका अनुपालन कराया जायेगा तथा जहां आवश्यकता होगी उन स्थानों को चिन्हित कर वन-वे लागू किया जायेगा। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला चीफ ब्यूरो धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव




Below Post Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Hollywood Movies