संवाददाता संवेदना न्यूज़
अज़हर शेख , मुम्बई महाराष्ट्र
नालासोपारा की बेटी तृप्ति ने रचा इतिहास , सवर्ण और
कांस्य पदक जीतकर तालुका के साथ - साथ महाराष्ट्र का नाम रोशन किया
नालासोपारा : -. नालासोपारा पूर्व के संतोष भवन की कु. तृप्ति रामप्रीत चौरसिया जिसने वाको इंडिया राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप २०२१ में हिस्सा लेकर स्वर्ण और कांस्य पदक हासिल कर न सिर्फ वसई तालुका बल्कि महाराष्ट्र राज्य का नाम रोशन किया है।
इस मौके पर आज शिवसेना विभाग प्रमुख श्री गोपाल कोल्हे (पाटिल) के माध्यम से संतोष भवन की बेटी तृप्ति चौरसिया को शॉल और छत्रपति शिवाजी महाराज जी की तस्वीर भेट कर सम्मानित किया गया । और ऐसी आशा व्यक्त की गई कि आगे बढ़कर ना ही राज्य बल्कि देश का नाम रोशन करे इसलिए प्रोत्साहन दिया गोपाल पाटिल ने बोला कि मेरी शुभकामनाएं तृप्ति के साथ है और हर संभव मदद हमारी तरफ से की जाएगी ऐसा वचन दिया गया।
इस इस अवसर पर श्री.बाला सावंत, आशीष दुबे (विभाग अधिकारी), दानिश शाह, इन्द्र कुमार दुबे (उप विभाग अधिकारी), आशीष चौधरी (उप विभाग अधिकारी), जयेश ठुकरुल, कविता विश्वकर्मा और कई शिवसैनिक मौजूद रहे।