ग्राम सभा वोडवालिया में जन संपर्क करते हुए सेक्टर संयोजक राम शंकर उर्फ मोनू गुप्ता चंद्रिका प्रजापति राजेश मिश्रा विश्वनाथ ओझा वोडवलिया के भूत अध्यक्ष देवेंद्र श्रीवास्तव और गांव के अन्य कार्यकर्ताओं द्वारा जन जन तक जाकर प्रधानमंत्री मोदी जो और योगी जी द्वारा जो जनता को लाभ दिया गया उसको बताते हुए सभी कार्यकर्ताओं ने कार्य किया और प्रदीप शुक्ला जी के नेतृत्व में वोट मांगे प्रदीप जी को भारी से भारी मतों से विजई बनाएं फिर से माननीय योगी जी को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाएं सबका साथ सबका विकास। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
प्रधानमंत्री मोदी जो और योगी जी द्वारा जो जनता को लाभ दिया
Tags
HumBhartiNews
humbhartinews live TV 24x7में आप सभी का स्वागत है देश विदेश की खबरों से आपको कराएंगे रूबरू ताकि आप समझे खबर की अंदर का सच समाज में सकारात्मक दिशा देने वाले समाचार
राष्ट्र के प्रति समर्पित एक निष्पक्ष वेब न्यूज़ पोर्टल है। हमारी अटूट आस्था राष्ट्र के प्रति समर्पित है। लिहाजा इस पोर्टल का संचालन भी हम बतौर मिशन ही कर रहे हैं । हम भारत की एकता, अखंडता तथा संप्रभुता की रक्षा के लिए दृढ़ता से संकल्पित हैं। हम विभिन्न जाति, धर्म, लिंग, भाषा, संप्रदाय और संस्कृति के प्रति निरपेक्ष भाव रखते हैं। ख़बरों के प्रकाशन में हम निष्पक्षता के साथ पत्रकारिता धर्म का पालन करते हैं। निष्पक्षता एवं निर्भीकता हमारी पहचान है ।अवैतनिक और स्वैक्षिक सेवा करने वाले संवादाता इस न्यूज़ पोर्टल के मेरुदंड हैं। पोर्टल पर प्रकाशित समाचारों ,विचारों तथा आलेखों से संपादक मंडल का सहमत होना जरूरी नहीं है । प्रकाशित तमाम तथ्यों की पूरी जिम्मेदारी संवाददाताओं ,लेखकों तथा विश्लेषकों की होगी । जय हिंद जय भारत
humbhartinewslive24x7@gmail.com