Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

गांव में जल समस्या का स्थायी समाधान सोकपिट नालों का कराया जायेगा निर्माण -डीएम

 गांव में जल समस्या का स्थायी समाधान सोकपिट  नालों का कराया जायेगा निर्माण -डीएम




गोरखपुर।मनरेगा योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु ग्राम रोजगार सेवकों आदि की एक दिवसीय कार्यशाला / प्रशिक्षण का आयोजन  बाबा गम्भीरनाथ प्रेक्षागृह में जिलाधिकारी  की अध्यक्षता में आयोजित की गयी । जिसमें मुख्य विकास अधिकारी प्रभागीय वनाधिकारी उपायुक्त  श्रम रोजगार एवं परियोजना निदेशक डी  आर डी  ए  उपस्थित थे । कार्यशाला में जनपद के सभी विकास खण्डों के ग्राम रोजगार सेवक  तकनीकी सहायक लेखा सहायक ए पी ओ  मनरेगा तथा खण्ड विकास अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया । कार्यशाला में विषय विशेषज्ञो तथा  मुख्य पशु चिकित्साधिकारी  लघु सिंचाई  पंचायत विभाग वन विभाग तथा ग्राम्य विकास आदि के द्वारा मनरेगा एवं कन्वर्जेन्स द्वारा कराये जाने वाले कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी । कार्यशाला में मनरेगा योजनान्तर्गत गत वर्षो में किए गये उत्कृष्ट कार्यो की सफलता की कहानी डिमान्ड कैपचरिंग कच्ची गली कच्ची नाली  चारागाह निर्माण खेल का मैदान वर्मी कम्पोस्ट  नाडेपपिट  काउशेड पोल्टी शेड  तालाब निर्माण के कार्यों की विस्तृत जानकारी विषय विशेषज्ञों द्वारा पी पी  टी  के माध्यम से दी गयी । इसके अतिरिक्त गुडगवर्नेन्स के बारे में भी विस्तार से बताया गया । जिलाधिकारी ने कहा   कि ग्राम्य विकास के विभिन्न कार्यक्रमों से ग्राम का सर्वांगीण विकास किया जाना है । सर्वप्रथम गांव में डिमान्ड कैपचरिंग के अन्तर्गत अति निर्धनतम 50 परिवारों का चयन करते हुए उन्हें 100 दिवस का रोजगार दिया जाना अपरिहार्य है । गांव के सर्वांगीण विकास के लिए जहां पर कच्ची गली कच्ची नाली चारागांह खेल का मैदान  तालाब की आवश्यकता है उनका चयन करते हुए प्राथमिकता के आधार पर यह कार्य पूर्ण कराये जायें । गांव में जल समस्या के स्थायी समाधान हेतु सोकपिट  नालों का निर्माण आदि कार्य तत्काल पूर्ण कराये जायें । गरीब परिवारों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाये जाने हेतु स्वरोजगार यथा वर्मी कम्पोस्ट  नाडेपपिट  मुर्गी पालन  बकरी पालन आदि की सुविधा प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध करायी जाय । गांव में स्थित स्कूलों का कायाकल्प , आंगनवाड़ी केन्द्रों का निर्माण कार्य भी तत्काल पूर्ण कराये जायें । निर्देश दिये गये कि सभी रोजगार सेवक एवं अन्य कर्मचारी तथा अधिकारीगण अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का निर्वहन निष्ठा एवं मेहनत से करें । कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी । अच्छे कार्यो के लिए सम्बंधित को सम्मानित किया जायेगा तथा कार्यों में शिथिलता व अनियमिता पाये जाने पर दण्डित भी किया जायेगा । उक्त कार्यशाला में लगभग 840 प्रतिभागीयों द्वारा प्रतिभाग किया गया । हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies