हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
आज कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी महोदय श्री मनीष बंसल की अध्यक्षता में अमृत सरोवर की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य विकास अधिकारी उमेश कुमार त्यागी ने बताया कि जनपद में 90 अमृत सरोवर का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसमें जिला पंचायत द्वारा पांच अमृत सरोवर का निर्माण किया जाना है क्षेत्र पंचायत द्वारा 3 से लेकर 5 अमृत सरोवर का निर्माण किया जाना है नगर पंचायत 1-1 अमृत सरोवर का निर्माण करेंगे। कोई भी अमृत सरोवर का तालाब 1 एकड़ से कम नहीं होगा। साइट का चयन स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं आजादी में भाग लेने वाले या ऐसे महान व्यक्ति या फिर सम्मान प्राप्त करने वाले व्यक्ति के ग्रामों में अमृत सरोवर का निर्माण किया जाएगा। जनपद में 53 तालाब अतिक्रमण मुक्त एवं 42 तालाब अतिक्रमण युक्त है। तालाब निर्माण हेतु 3D, जिओ एवं अन्य टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल किया जाएगा 15 अगस्त पर प्रत्येक अमृत सरोवर पर झंडारोहण की कार्रवाई भी की जाएगी ।तथा इसमें जनता की सहभागिता भी रहेगी। अमृत सरोवर का निर्माण थ्री फेज में होगा।शहीद के परिवार, महान व्यक्ति के द्वारा इन अमृत सरोवर का उद्घाटन किया जाएगा। अगर गांव में ऐसे कोई व्यक्ति नहीं है तो गांव के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति द्वारा इसका उद्घाटन किया जाएगा। तालाब से निकलने वाली गाद को ग्राम पंचायत उपयोगिता वाले स्थान पर प्रयोग कर सकती है। तालाब के आसपास वृक्षारोपण किया जाएगा। जिसमें नीम,पीपल, बरगद आदि के पौधे लगाए जाएंगे। अच्छा अमृत सरोवर बनाने वाले व्यक्ति को जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित किया जाएगा। जिलाधिकारी महोदय ने निर्देशित करते हुए कहा कि ऐसे क्षेत्रों को चयनित किया जाए जहां वाटर लेवल कम है उन क्षेत्रों में अमृत सरोवर का निर्माण विशेषकर किया जाए। खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि साइट का चयन 5 दिन के अंतराल सुनिश्चित कर लें। खंड विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी खंड विकास अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों का अमृत सरोवर के ड्रोन फोटोग्राफी एवं एस्टीमेट तैयार करा लें। साथ ही स्टीमेट सहित बुकलेट विशेषकर तैयार करा लें। उन्होंने कहा कि 1 जून तक प्रत्येक दशा में जनपद में अमृत सरोवर के तालाबों पर अधिक लेबर के साथ कार्य शुरू हो जाना चाहिए। और उन्होंने कहा कि तालाब निर्माण हेतु दान देने वाले दानदाताओं का बोर्ड भी लगाया जाए। एवं निर्देशित करते हुए कहा कि ऐसी जगह चयनित करनी है जहां गांव का गंदा पानी अमृत सरोवर में ना जाए। इसके अतिरिक्त तीन शुगर मिल एवं यारा फर्टिलाइजर को भी अमृत सरोवर निर्माण कराना होगा प्रत्येक दशा में लगभग 10 अगस्त तक जनपद में अमृत सरोवर का कार्य पूर्ण हो जाना चाहिए। इसके उपरांत मोलनपुर टांडा में बनने वाले गौ अभयारण्य या नंदी अभयारण्य के संबंध में जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें बताया गया कि अभयारण्य के लिए लगभग 3 हजार बीघा जमीन उपलब्ध है। जिसमें गोवंश को रखा जाएगा। जिसमें बेरिकेडिंग एवं फेंसिंग का कार्य किया जाना है। वृक्षारोपण भी किए जाएंगे मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा बताया गया है कि स्थल पर नेपियर घास एवं बाजरा की बुवाई की जा चुकी है। फेंसिंग का कार्य अट्ठारह सौ मीटर में किया जाएगा। जिलाधिकारी महोदय आर ई डी विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि फेंसिंग एवं शेड का स्टीमेट तैयार कर लें। और फेंसिंग का कार्य जल्द से जल्द कराना सुनिश्चित करें फेंसिंग अच्छी क्षमता एवं गुणवत्ता का होना चाहिए अगले एक माह में देखने लायक कार्य हो जाना चाहिए। साथ ही वहां पर अधिक से अधिक वृक्षारोपण भी किया जाए जिसको जंगल के रूप में विकसित किया जा सके। मौके पर कार्य युद्ध स्तर पर शुरू हो जाना चाहिए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी उमेश कुमार त्यागी, अपर जिला अधिकारी कमलेश कुमार अवस्थी, उप जिलाधिकारी गुन्नौर रामकेश धामा, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, समस्त खंड विकास अधिकारी, एक्स ई एन आर ई डी, जिला पंचायत राज अधिकारी जाहिद हुसैन, जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार, वीनस शुगर, मिल डीएसएम राजपुरा एवं यारा फर्टिलाइजर के प्रतिनिधि के साथ समस्त संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
आज कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी महोदय श्री मनीष बंसल की अध्यक्षता में अमृत सरोवर की बैठक का आयोजन किया गया।
मई 21, 2022
0
Tags