वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा जनपद के उत्तरी क्षेत्र के थाना चिलुआताल व थाना पीपीगंज का औचक निरीक्षण कर, थानो पर जनसुनवाई हेतु नियुक्त पुलिस कर्मियो को दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश
हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
आज दिनांक 16.07.2022 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा जनपद के उत्तरी क्षेत्र के थाना चिलुआताल व थाना पीपीगंज का औचक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान थानो पर बने जनसुनवाई डेस्क पर नियुक्त कर्मियों को महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिये गये एवं महिला हेल्प डेस्क, थाना कार्यालय एवं सम्पूर्ण थाना परिसर का भ्रमण किया गया तथा सम्पूर्ण परिसर को साफ व स्वच्छ रखने एवं कार्यालय के अभिलेखों को बेहतर व अद्यावधिक एवं व्यवस्थित रख रखाव, अपराध/अपराधियों के विरुद्ध शख्ती से कार्यवाही करने तथा थानाक्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु प्रतिदिन पैदलगस्त करने हेतु प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष गण को निर्देशित किया गया । मौके पर संबन्धित थानो के प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष गण मौजूद रहे ।