कैंपियरगंज में 4 विद्यार्थियों ने पास की यूजीसी नीट परीक्षा, परिवार में खुशी का माहौल
सभी ने माता-पिता व गुरुजनों को दिया सफलता का सारा श्रेय
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
कैम्पियरगंज गोरखपुर नवसृजित नगर पंचायत चौमुखा के पूर्णिमा श्रीवास्तव 615 व आशीष श्रीवास्तव 600 व सौरभ विश्वास 604 एवं यसस्वी शुक्ला 643 ने यूजीसी नीट पास किया है। पुर्णिमा ने बताया कि रोजाना नौ से दस घंटे पढ़ाई करते हैं। प्रिंटिंग प्रेस चलाने वाले पूर्णिमा के पिता ईश्वर शरण श्रीवास्तव वह पत्नी श्रीमती चेतना श्रीवास्तव ने कहां की अपने परिवार व क्षेत्र का गौरव भी बढ़ाया। सौरभ विश्वास के पिता प्रकाश विश्वास ने बताया बच्चे का मेहनत और हम सबका विश्वास ने आज हमारे बेटे को इस मुकाम को हासिल करने पर सफलता मिली। वही यसस्वी शुक्ला के पिता शिक्षक आदित्य शुक्ला ने बताया बिटिया की इच्छा थी कि वह डॉक्टर बनकर लोगों की सेवा करें।
यदि बात करें तो वह सभी बच्चे बचपन से ही पढ़ाई लिखाई में बहुत ही होनहार रहे हैं। इन बच्चों ने यूजीसी नीट की तैयारी में लग गए l यह सफलता कोई कोटा राजस्थान से तो कोई घर पर हासिल किया है l सभी बच्चों ने बताया कि अपनी सफलता के पीछे अपने माता पिता गुरुजनों वह शुभचिंतकों का आशीर्वाद बताते हैं l उन्होंने शिक्षा ग्रहण कर रहे सभी छात्र छात्राओं को एक संदेश देते हुए कहा कि कठिन परिश्रम में मेहनत और लगन से जीवन में किसी भी सपने को पूरा किया जा सकता हैl
इस सफलता की सूचना पर चेयरमैन पद के प्रत्याशी राधेश्याम जायसवाल ने सभी बच्चों के घर पर पहुंचकर उनको मिठाई खिलाया और क्षेत्र का नाम रोशन करने के लिए उनको धन्यवाद दिया