हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
संभल (बहजोई) 9 सितंबर 2022*
जिलाधिकारी मनीष बंसल के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा जनपद संभल में आम जनमानस को शुद्ध खाद्य पदार्थों की सुनिश्चितता बनाए रखने हेतु निरंतर कार्यवाही की जा रही है
। इस क्रम में उप जिलाधिकारी गुन्नौर के निर्देशन में श्री महेंद्र सिंह खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा श्री कृष्णा स्वीट एंड फास्ट फूड रेस्टोरेंट्स, बहजोई रोड, बबराला से छेना रसगुल्ला का नमूना संग्रहित कर जांच हेतु प्रयोगशाला को प्रेषित किया गया। प्रतिष्ठान पर विक्रेता छवि कृष्ण को खाद्य पदार्थ के निर्माण हेतु उपलब्ध कच्चे माल को स्वच्छता से उचित रूप में भंडारण करने हेतु निर्देश दिया गया। इसके अतिरिक्त गुणवत्ता की शिकायत प्राप्त होने पर पिज़्ज़ा किंग एंड बर्गर, इस्लाम नगर रोड, बहजोई से वेजिटेबल पिज्जा का नमूना एवं ताज होटल, निकट ईदगाह, बहजोई से चिकन कोरमा का नमूना जांच हेतु संग्रहित कर राजकीय प्रयोगशाला को प्रेषित किया गया। राजकीय प्रयोगशाला से जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी।