सर्राफा दुकानो से निकलने वाली महिलाओं के साथ चोरी की घटना कारित करने वाली शातिर अभियुक्ता चोरी के जेवरात के साथ (जिसकी कीमत लगभग 2 लाख) गिरफ्तार
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा "अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी" के संबंध में चलाये जा रहे अभियान व चोरी की घटनाओ के खुलासे हेतु दिये गये निर्देश के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर गोरखपुर व क्षेत्राधिकारी कैण्ट गोरखपुर के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक थाना कैण्ट के कुशल नेतृत्व में उ0नि0 धीरेन्द्र कुमार राय चौकी प्रभारी जटेपुर मय कैण्ट टीम के थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 336/2023 धारा 379 भादवि की अभियुक्ता श्वेता तिवारी पत्नी अमित त्रिपाठी निवासी जंगल तिनकोनीया नम्बर 1,जंगल धूषण थाना पिपराइच गोरखपुर से चोरी किये गये जेवरात के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्ता को मा0 न्यायालय रिमांड हेतु भेजा जा रहा है ।
घटना का संक्षिप्त विवरण-
आवेदिका नाजिया पुत्री हसमत अली निवासिनी इस्माइलुपर थाना कोतवाली गोरखपुर द्वारा दिनांक 17.4.2023 को एस्प्रा गोलघर स्थित शोरुम के बाहर घण्टा घर की तरफ जाते समय आवेदिका उपरोक्ता के सोने के जेवरात जिसकी कीमत लगभग 2.75000 (दो लाख पचहत्तर हजार रुपये ) थी, किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लेने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया । घटना उपरोक्त का सफल अनावरण करते हुए थाना कैण्ट पुलिस द्वारा अभियुक्ता श्वेता तिवारी पत्नी अमित त्रिपाठी निवासी जंगल तिनकोनीया नम्बर 1,जंगल धूषण थाना पिपराइच जनपद गोरखपुर के कब्जे से चोरी के जेवरात को बरामद करते हुए गिरफ्तार किया गया । पूछने पर अभियुक्ता उपरोक्त द्वारा बताया गया कि साहब मुझे पैसे की ज़रूर थी कोई व्यवस्था नहीं बन पा रही थी जिसके कारण मैने चोरी का तरीका सोचा और घटना के दिन मैंने अपना पूरा चेहरा दुपट्टे से ढक लिया ताकि कोई मुझे न पहचान सके यही सोच कर मैं एस्प्रॉ के बाहर खड़ी हो गई कुछ देर बाद ही दो महिलाए नकाब में दुकान से बाहर निकली तो मैं भी उनके साथ रिक्से में बैठ गई और रास्ते में मौका देख कर उनके बैग से एक छोटा पर्स निकल लिया बाद में मैंने उसको खोलकर देखा तो उसमे एक हार का सेट, दो कान का, साथ में दो कंगन भी था मुझे पैसे की जरूरत थी जिसके कारण मैने दो कंगन नेपाल में जाकर करीब एक लाख में बेच दिया जिसमें कुछ खर्च कर दिया शेष उसी बेचे गये जेवरात के 4500 रुपए मेरे पास बचे थे जो मेरे पर्स में थे मैं शहर में अकेले ही घूमती हूँ और रास्ते में आटो ई-रिक्सा में बैठकर ठीक ठाक दिखने वाली महिलाओं के पर्स से मौका मिलने पर सोने का सामान व पैसा चोरी कर लेती हूँ मेरे साथ कोई और नही रहता है जिसके कारण किसी को शंका भी नहीं होती और मैं अपराध करके बच जाती हूँ । मेरे द्वारा पूर्व मे भी इस तरह की कई घटनाएं कारित की गई है । आज मैं फिर चोरी की फिराक में ही निकली थी की आप लोगो द्वारा मुझे पकड़ लिया गया ।
गिरफ्तार की टीम-
1. उ0नि0 धीरेन्द्र कुमार राय चौकी प्रभारी जटेपुर थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
2. म0उ0नि0 दीपशिखा रंजन थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
3. म0का0 सुधा गुप्ता थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर