महिला थाना गोरखपुर स्थित परिवार परामर्श केंद्र के सदस्यों ने टूटने के कगार पर पहुंच चुके 02 परिवारो में पति पत्नी के रिश्ते को आपसी सूझ बुझ और उचित काउंसलिंग के माध्यम से पटरी पर लाया
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर प्रार्थिनी पूनम पति अजीत व प्रार्थिनी मुस्कान पति संदीप के प्रकरण पर लागातार सतत् काउंसलिंग कर पति-पत्नी के बीच जो भी मनमुटाव हुआ था जिसमें पति व पत्नी को समझा बुझाकर फिर से एक किया गया है। ज्ञातव्य हो कि पति-पत्नी हसीं खुशी एवं बिना दबाव के एक दुसरे के साथ रहने को राजी हो गये । पति पत्नी आज के बाद अपनी सारी जिम्मेदारी एक साथ मिलकर निभाएंगे। इस प्रकरण में काउंसलर देवेन्द्र कुमार, डॉ विकास रंजन त्रिपाठी, डॉ प्रियंका त्रिपाठी, अविनाश चौधरी एवं श्वेता जॉनसन की भूमिका सराहनीय रही । परिवार परामर्श केंद्र गोरखपुर प्रभारी श्री भूपेंद्र कुमार मिश्रा, महिला प्रधान आरक्षी अनीता पांडे, महिला आरक्षी शिखा श्री एवं रेनू उपाध्याय आदि के द्वारा सफल प्रयास कर इस मामले को देखा गया। परिवार परामर्श केंद्र गोरखपुर इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।