Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

एडीजी जोन के ऑपरेशन त्रिनेत्र ने खोल दिया हत्या की झूठी कहानी का राज

Top Post Ad

 एडीजी जोन के ऑपरेशन त्रिनेत्र ने खोल दिया हत्या की झूठी कहानी का राज



श्यामदेउरवा पुलिस की सूझबूझ से एक बेगुनाह की ज़िन्दगी बर्बाद  होते होते बच गयी नेताओं के दबाव की परवाह किये बगैर पुलिस ने सच को लाया सबके सामने


थाना प्रभारी श्यामदेउरवा रामाज्ञा सिंह ने कड़ी मेहनत करके झूठ का किया पर्दाफाश


हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव


महराजगंज/ एडीजी जोन अखिल कुमार के द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन त्रिनेत्र एक तरफ जहाँ अपराध को रोकने में काफी हद तक कामयाब हो रहा है वही दूसरी तरफ झूठी सूचना देकर पुलिस पर दबाव बनाकर एफआईआर लिखवाने वालो के लिए भी मुसीबत बन रहा है ऑपरेशन त्रिनेत्र लगातार सच को सामने लाने के पुलिस के लिए संजीवनी का काम कर रहा है। ताजा मामला महराजगंज जनपद के श्यामदेउरवा थाने का है जहां पर माया देवी पत्नी प्रेम प्रकाश राजभर निवासी ग्राम अमया छोटा टोला थाना पिपराईच जिला गोरखपुर रहने वाली ने दिनांक 28 मई को श्यामदेउरवा पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया कि मेरा लड़का अभिषेक राजभर व उसका दोस्त प्रदुमन राजभर पुत्र दया राजभर ग्राम बभनौली थाना श्यामदेउरवा जिला महराजगंज के साथ थाना पनियरा के शीतलपुर गाँव के एक बारात में गए थे। दोनों लड़के एक ही बाइक पर सवार थे मेरा लड़का प्रदुमन राजभर के साथ बारात जाने को तैयार नही था। लेकिन बहला फुसलाकर मेरे लड़के को बारात ले गया बाइक से कुछ आगे जाने के बाद नटवा जंगल के अमहवा के समीप बाइक सड़क के किनारे खड़ी थी और मेरे लड़के की लाश सड़क के किनारे पड़ी हुई थी। जब मैंने अपने लड़के के फ़ोन पर बात करना चाही तो फ़ोन नही उठा तब मुझे शक हुआ तब मैं अपनी गाड़ी से वापस मुड़कर उसी रास्ते पर गयी तो मौके पर प्रदुमन राजभर और कुछ लोग खड़े थे जो मुझे देख कर भागने लगा मैंने फ़ोन किया तो नही उठाया मुझे पूरा विश्वास है कि मेरे लड़के की हत्या प्रदुमन राजभर और उसके साथी ने किया है। प्रार्थना पत्र मिलने के बाद थाना प्रभारी श्यामदेउरवा रामाज्ञा सिंह ने तेजतर्रार टीम का गठन किया सर्विलांस सीसीटीवी और मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए खुद मौका मुआयना किया जिस रास्ते से दोनों लड़के बारात के लिए जा रहे थे वहाँ के सभी सीसीटीवी कैमरों की गहनता से जांच पड़ताल शुरू कर दिया। श्यामदेउरवा पुलिस को मेमोज पैराडाइज चिल्बिलवा थाना गुलहरिया के पास का एक सीसीटीवी फुटेज पुलिस को मिला जिसमे ये साफ दिख रहा है कि दोनों लड़के एक ही बाइक पर सवार होकर जा रहे थे जिसमें अभिषेक राजभर बाइक चला रहा था बाइक अनियंत्रित होकर गिर गयी जिसमे अभिषेक राज्यभर की मौके पर ही मौत हो गयी थी पुलिस ने लाश का पोस्टमार्टम भी करवा जिसमे ये बात साफ हो गयी कि सड़क दुर्घटना में अभिषेक राजभर की मृत्यु हुई है। श्यामदेउरवा पुलिस लगातार जब जांच पड़ताल कर रही थी तब उसकी बीच महराजगंज जिले के राजभर समाज के कुछ बड़े नेता लगातार श्यामदेउरवा पुलिस पर दबाव बना रहे थे कि एफआईआर दर्ज कर ह्त्यारोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजो नेताओं ने यहाँ तक धमकी दे दी कि गिरफ्तार नही करोगे तो सीएम से शिकायत करके थाने से हटवा दूंगा लेकिन श्यामदेउरवा के प्रभारी निरीक्षक रामाज्ञा सिंह बिना किसी दबाव के लगातार सच की तह तक जाने के लिए दिन रात कड़ी मेहनत कर रहे थे आखिरकार उनकी मेहनत रंग लाई और पुलिस को एक ऐसा सीसीटीवी फुटेज हासिल हुआ जिसमें अभिषेक राजभर बाइक चलाते हुए गिर जाता है और उसकी मौके पर ही मौत हो जाती है पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ये भी पता चला कि अभिषेक राजभर ने शराब पी रखी थी और नशे की हालत में थे।सीसीटीवी फुटेज से ये साफ हो गया कि अभिषेक राजभर की हत्या नही हुई थी बल्कि बाइक से गिर जाने की वजह से उसकी मौत हुई थी लेकिन तारीफ करनी होगी श्यामदेउरवा पुलिस और खास कर प्रभारी निरीक्षक रामाज्ञा सिंह की जिन्होंने अपनी सूझबूझ और बिना किसी नेता के दबाव में सही जांच किया और एक बेगुनाह को जेल जाने से बचा लिया जब सीसीटीवी फुटेज सामने आया और अभिषेक राजभर की मौत कैसे हुई हत्या का सच सामने आते ही राजभर नेताओ के मुंह पर ताला लग गया। एडीजी जोन अखिल कुमार ने जिस तरह से ऑपरेशन त्रिनेत्र को सफल बनाने में दिन रात कड़ी मेहनत किया आज कही न कही उसका फायदा समाज को मिल रहा है उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ भी अब एडीजी जोन के ऑपरेशन त्रिनेत्र की तर्ज पर सीसीटीवी हर घर लगवाने के अभियान शुरू करने जा रही है। श्यामदेउरवा के प्रभारी निरीक्षक रामाज्ञा सिंह ने जिस तरह से एक बेगुनाह को जेल जाने से बचा लिया कही न कही वो सम्मान के हकदार जरूर है।

Below Post Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Hollywood Movies