नैमिष की धरती से सी0एम0 ने यू0पी0 को दिया स्वच्छता का संदेश
भारत की वैदिक व पौराणिक ज्ञान की धरती है नैमिषारण्य।
तीनों लोको में होता है नैमिष के महत्व का गान।
चाक चौबन्द व्यवस्थाओं के बीच नैमिष विकास का दोहराया संकल्प।
सन्तों से की बात स्वच्छता के लिये मांगा साथ।
मॉ ललिता की उतारी आरती, हवन में डाली आहूतियां।
करोड़ों के विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण करने के बाद अफसर संग की समीक्षा बैठक।
संजीव कुमार जिला ब्यूरो चीफ सीतापुर।
मा0 मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ जी आज सीतापुर की तपोभूमि नैमिषारण्य पहुंचें, जहां पर मा0 मख्यमंत्री जी ने चक्रतीर्थ धाम व मॉ ललिता देवी मंदिर में पूरी विधि विधान से पूजन अर्चन कर नैमिषारण्य तपोभूमि की शान्ति, समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। मा0 मुख्यमंत्री जी ने चक्रतीर्थ के महन्तों से वार्ता करते हुये कहा कि केन्द्र व राज्य की सरकार मिलकर नैमिषारण्य का समग्र विकास कर रही है। यहां पर जो महन्त व साधु सन्त हैं एवं जनप्रतिनिधि हैं वह नैमिष के विकास के लिये लगातार कार्य कर रहे हैं तथा आम जनमानस की सहभागिता की शुरूआत करने के लिये ही आज हम लोग यहां पर आये हैं। कल गांधी जयन्ती पूज्य बापू जी के प्रति श्रद्धा व्यक्त करने के लिये स्वैच्छांजलि का अहवाहन मा0 प्रधानमंत्री जी ने किया है और स्वच्छता श्रमदान का शुभारम्भ आज किया है, इसको केवल आज ही नही, बल्कि हमको अपने दैनिक जीवन में भी उतारना है। एक जन आन्दोलन के रूप में हमें इसे आगे बढ़ाना है। जीवन की पहली आवश्यकता स्वच्छता है। यहीं हमारा प्रयास होना चाहिये कि हमारे आस-पास स्वच्छ वातारण हो, नदियां स्वच्छ हों और जो धार्मिक स्थल हैं वहां पर भी स्वच्छ वातावरण हो व अन्य जगहों पर भी स्वच्छता निरन्तर बनाये रखने का प्रयास सभी को करना होगा तथा सभी लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक व संवेदशील होना पड़ेगा तभी हमारा देश व प्रदेश आगे बढ़ेगा। प्लास्टिक से हमें दूरी बनानी पड़ेगी, जिसको हमें पूरी तरह से मुक्त करना पड़ेगा, जिसके लिये हमारे पास दूसरे विकल्प आ चुके हैं उसको हमें स्वीकार करना पड़ेगा। हम सभी स्वच्छता के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिये अपना-अपना योगदान अवश्य दें। स्वच्छता रहेगी तो विकास की धारा अपने आप ही आगे की ओर बढ़ती हुयी दिखायी देगी। नैमिष के विकास के लिये हम इतना कार्य करेंगे कि वैदिक एवं पौराणिक स्थली से सभी लोग जानेगें। नैमिष की बेहतर कनेक्टीविटी के लिये हमने इलेक्ट्रिक बसों का संचालन जल्द ही शुरू कर देंगे तथा हेलीकाप्टर की भी सेवा जल्द ही शुरू की जायेगी ।