प्रमुख मुख्य चिकित्सा निदेशक से हॉस्पिटल समस्याओं के समाधान हेतु मिले पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री विनोद राय
रेलवेअस्पताल में व्याप्त तमाम समस्याओं को प्रमुख मुख्य चिकित्सा निदेशक से चर्चा की गई तथा समस्याओं के त्वरित समाधान का आश्वासन पीसीएमडी महोदय से मिला- विनोद राय
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
गोरखपुर पूर्वोत्तर रेलवे कल दिनांक 20/08/2024
को पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री एवम असिस्टेंट जनरल सेक्रेटरी एन एफआईआर श्री विनोद राय अपने वरिष्ठ पदाधिकारियो के साथ प्रमुख मुख्य चिकित्सा निदेशक पूर्वोत्तर रेलवे से मिले। उन्होंने बताया कि रेलवे अस्पताल में स्पेशलिस्ट डॉक्टरो की कमी, पैरामेडिकल स्टाफ की कमी,
सेंट्रल पैथोलॉजी में स्टाफ की कमी, रेलवे हॉस्पिटल के विभिन्न वार्डों में खराब ए सी,
यांत्रिक कारखाना गोरखपुर में रिटायर्ड स्टाफ को भी दवा मिलने की व्यवस्था सुनिश्चित करने, गंभीर मरीजों को रेफर करने में आनाकानी, प्राइवेट इलाज करा लेने पर रीइंबर्समेंट के पेंडिंग मामले
एवं अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई। पीसीएमडी महोदय ने सारी समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना एवं अपनी डायरी में नोट किया तथा समस्याओं के त्वरित निदान का आश्वासन दिया। इस अवसर पर पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी श्री सतीश चंद्र अवस्थी, के एम मिश्रा, संजीव धर, दीपक चौधरी, कुलदीप मणि त्रिपाठी, ईश्वर चंद्र विद्यासागर, विजय पाठक, जयप्रकाश सिंह, लक्ष्मी श्रीवास्तव,सतीश श्रीवास्तव, सूरज गुप्ता, बृजपाल सिंह, देवेश सिंह, अंशुमाल पाठक, निशांत यादव, ए बी पांडे,अजय त्रिपाठी, हेमंत कुमार, दीपक प्रजापति, धीरज यादव ,विनय यादव इत्यादि पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।