समूह ग के 10,000 पदों पर अगले माह से भर्तियां
5262 पदों पर भर्ती के मिले प्रस्तावों को परीक्षण पूरा
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
लखनऊ विशेष संवाददाता।उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग लोकसभा चुनाव से पहले 10 हजार से अधिक पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की तैयारियों में जुट गया है। मैनुअल में आए 6,648 पदों पर भर्ती के प्रस्ताव में 5,262 पदों के प्रस्तावों का परीक्षण पूर्ण हो चुका है। अन्य पदों के लिए आने वाले प्रस्तावों की खामियां दूर करते हुए चरणबद्ध तरीके से भर्ती का विज्ञापन निकालने की तैयारी है।
हर माह आवेदन लेने की योजना
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिया है कि रिक्त पदों को भरने के लिए संबंधित आयोगों को प्रस्ताव भेज दिए जाएं। विभागों में सर्वाधिक खाली पद समूह ‘ग के हैं। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को वैसे तो 28 हजार से अधिक पदों पर भर्ती के प्रस्ताव मिले हैं, लेकिन पहले चरण में 10 हजार से अधिक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन लेने की तैयारी है। इसके लिए हर माह विज्ञापन निकालते हुए आवेदन लिए जाएंगे। आयोग चाहता है कि लोकसभा चुनाव से पहले आवेदन लेने की प्रक्रिया पूरी कर ली जाए, जिससे भर्ती प्रक्रिया पूरी करने में किसी तरह की कोई बाधा न आए।
सर्वाधिक कनिष्ठ सहायक के पद
सरकारी विभागों में सर्वाधिक कनिष्ठ सहायक के पद रिक्त हैं। इन पदों की संख्या 82,000 से अधिक बताई जा रही है। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग इस तैयारी में है कि सबसे पहले इन पदों के लिए आवेदन मांगा जाए। इन पदों पर भर्ती के लिए भी सर्वाधिक आवेदन आते हैं। इसके अलावा नगर पंचायतों में रिक्त अधिशासी अधिकारी, कर अधीक्षक और अवर अभियंता के करीब 432 पदों पर आवेदन लिए जाने हैं। कुछ पदों के प्रस्ताव मिल गए हैं और कुछ के आने बाकी हैं। विकास प्राधिकरणों में खाली अवर अभियंताओं के करीब 92 पद बताए जा रहे हैं। सम्मिलित संवर्ग में 2100 से अधिक पद बताए जा रहे हैं। इनके लिए एक साथ आवेदन लिए जाएंगे।
आयोग द्वारा भर्तियों की स्थिति
- वर्ष 2012 से 2017 तक नौकरी मिली 18896
- वर्ष 2017 से 2022 तक नौकरी मिली 19318
- अप्रैल 2022 से अब तक नौकरी मिली 12672
- आयोग दिसंबर 2023 तक नौकरी देगा 10385
भर्ती में जाली प्रमाणपत्र लगाया,खुलासे पर गिड़गिड़ाया
आरोपी के खिलाफ सीओ ने दर्ज कराया मुकदमा,आरोपी ने चयन निरस्त कराने की मांग की
लखनऊ, संवाददाता।दरोगा भर्ती में शामिल होकर एक अभ्यर्थी ने लिखित और शारीरिक परीक्षा पास कर ली। शैक्षिक दस्तावेज भी जमा करा दिए। जिसमें छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर का पीजीडीसीए सर्टिफिकेट भी लगाया था। सत्यापन में विश्वविद्यालय से सर्टिफिकेट के रिकार्ड नहीं मिले। जिसके आधार पर हुसैनगंज कोतवाली में डीएसपी एहसान उल्ला ने मुकदमा दर्ज कराया है।
आजाद महाविद्यालय में पढ़ाई करने का किया दावा
वर्ष 2021 में यूपी पुलिस उपनिरीक्षक और सहायक उपनिरीक्षक पद की भर्ती प्रारंभ हुई थी। जिसमें अयोध्या वजीरगंज निवासी कृष्ण कुमार गिरि ने फार्म भरा। एएसआई लेखा पद पर चयन के लिए कम्प्यूटर आर्हता आवश्यक थी। कृष्ण कुमार गिरि ने कानपुर विवि से संबंद्ध आजाद महाविद्यालय से पीजीडीसीए पास करने का प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया। चयन प्रक्रिया के दौरान लिखित और शारीरिक परीक्षा भी पास कर ली। जिसके आधार पर कृष्ण कुमार गिरि का नाम चयनित अभ्यर्थियों में शामिल किया गया। शैक्षिक दस्तावेजों का मिलान कराए जाने पर पीजीडीसीए सर्टिफिकेट पर संदेह हुआ। कानपुर विश्वविद्यालय से सत्यापन कराए जाने पर पता चला कि आरोपी कृष्ण कुमार ने आजाद महाविद्यालय में पढ़ाई नहीं की है।
फर्जीवाडे पकड़े जाने पर नाम लिया वापस
सर्टिफिकेट में गड़बड़ी पकड़े जाने की जानकारी कृष्ण कुमार गिरि को मिलने पर उसने अपना नाम वापस ले लिया। आरोपी अभ्यर्थी ने पुलिस महानिदेशक स्थापना कार्यालय में स्पीड पोस्ट भेजा। जिसमें चयन निरस्त किए जाने और नाम वापस लिए जाने की बात कही गई। डीएसपी के मुताबिक फर्जी प्रमाण पत्र तैयार करा कर नौकरी हासिल करने का प्रयास करने पर कृष्ण कुमार गिरि के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दिए गए। जिसके आधार पर हुसैनगंज कोतवाली में अभ्यर्थी के खिलाफ धोखाधड़ी और फर्जी दस्तावेज तैयार करने की धारा में मुकदमा दर्ज किया
एकेटीयू: कॉलेजों में अब नौ तक उपस्थिति दर्ज करा सकेंगे छात्र
एकेटीयू ने छात्र हित को ध्यान में रखते हुए तारीख बढाई
लखनऊ, संवाददाता।एकेटीयू में चौथे चरण की काउंसलिंग के बाद प्राइवेट कॉलेजों में फिजिकल रिपोर्टिंग करने की तारीख बढ़ा दी गई है। अब छात्र 9 अक्टूबर तक कॉलेजों में रिपोर्ट कर सकेंगे। पहले यह तिथि दो अक्टूबर तय की गई थी।प्राविधिक विवि में बीटेक सहित अन्य पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए चल रही काउंसलिंग के तहत चौथे चरण की काउंसलिंग के बाद प्राइवेट कॉलेज में अभ्यर्थियों के फिजिकल रिपोर्टिंग की तिथि को अब 9 अक्टूबर कर दिया गया है। इस तारीख तक अभ्यर्थी अपने प्राइवेट कॉलेज में फिजिकल रिपोर्टिंग कर सकेंगे। पीआरओ डॉ. पवन कुमार त्रिपाठी ने बताया कि फिजिकल रिपोर्टिंग पूर्णतया ओटीपी आधारित होगी। इसलिए अभ्यर्थी आवेदन के दौरान दिए गए मोबाइल नंबर को साथ में कॉलेज लेकर जाएं। उसी नंबर पर ओटीपी आएगी।
रिक्त सीटों के लिए चॉइस फिलिंग आज
एकेटीयू से संबद्ध संस्थानों में बीटेक के लिए अब तक 20 हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों ने फिजिकल रिपोर्टिंग कर ली है। जबकि सरकारी संस्थानों में बीटेक की खाली 1740 सीटों पर प्रवेश के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन शनिवार को हुआ। प्रवेश समन्वयक प्रो. अरुण कुमार तिवारी ने बताया कि रविवार को चॉइस फिलिंग और सोमवार को सीट अलॉटमेंट होगा। वहीं फार्मेसी में तीसरे चरण की काउंसलिंग के तहत चॉइस फिलिंग चल रही है।
छात्रवृत्ति घोटाले में जीविका इंस्टीट्यूट के चेयरमैन गिरफ्तार
ईडी को पूछताछ के लिए मिली सात दिनों की रिमांड
लखनऊ, प्रमुख संवाददाता:प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छात्रवृत्ति घोटाले में फंसे जीविका इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी हरदोई के चेयरमैन राम गोपाल को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। वह डॉ. बीआर आंबेडकर एजूकेशनल सोसाइटी हरदोई के प्रबंधक भी हैं। ईडी ने राम गोपाल को कोर्ट में पेश करके सात दिनों की पुलिस कस्टडी रिमांड भी हासिल कर ली है।राम गोपाल को प्रिवेंशन आफ मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले ईडी ने विगत 16 फरवरी को लखनऊ सीमा के निकट हरदोई जिले के अतरौली क्षेत्र में स्थित जीविका इंस्टीट्यूट आफ फार्मेसी में छापा मारा था। चेयरमैन राम गोपाल इसी गांव के रहने वाले भी हैं। इस मामले में चार लोगों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। इसमें हाइजिया ग्रुप के संचालकों इजहार हुसैन जाफरी उर्फ हनी जाफरी व अली अब्बास जाफरी, संस्थान का कर्मचारी रवि प्रकाश गुप्ता और पैरा क्रिकेटर विक्रम नाग शामिल है। ईडी ने फर्जीवाड़ा करके दाखिला लेने के बाद छात्रों के नाम पर छात्रवृत्ति हड़पने के मामले में आरोपियों के विरुद्ध कोर्ट में चार्जशीट भी दाखिल कर चुका है।
दो संस्थानों की संपत्तियां भी जब्त कर चुका है ईडी
अभी हाल ही में ईडी ने इसी मामले में दो हाइजिया ग्रुप ऑफ एजूकेशन और एसएस इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के संचालकों की लगभग 7.5 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्तियां जब्त की थीं। ये संपत्तियां लखनऊ के बख्शी का तालाब क्षेत्र में हैं। इस घोटाले में ईडी अब तक लगभग 20 करोड़ रुपये की संपत्तियां जब्त कर चुका है। इस मामले में गत 30 मार्च को हजरतगंज कोतवाली में 10 शैक्षिक संस्थानों के प्रबंधकों व कर्मचारियों समेत 18 लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई थी। बाद में इस मामले की जांच के लिए संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून-व्यवस्था उपेन्द्र कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में तीन सदस्यीय एसआईटी गठित की गई। एसआईटी की जांच में अब तक चार संस्थानों के प्रबंधक व प्रधानाचार्य दोषी पाए गए हैं और लगभग 45 करोड़ रुपये के छात्रवृत्ति घोटाले की पुष्टि हुई है।
एकेटीयू: चैलेंज मूल्यांकन के लिए 5 नवंबर तक करें आवेदन
सत्र 2022-23 विषम व सम सेमेस्टर के कैरी ओवर विषय के परीक्षार्थी कर सकेंगे आवेदन
लखनऊ, संवाददाता।एकेटीयू प्रशासन ने चैलेंज मूल्यांकन के लिए 5 नवंबर तक आवेदन मांगे हैं। इसके लिए परीक्षा नियंत्रक ने प्राविधिक विवि से जुडे कॉलेजों व संस्थानों को पत्र जारी कर दिया है।एकेटीयू ने सत्र 2022-23 विषम सेमेस्टर के कैरी ओवर विषय की परीक्षाएं चार जनवरी से छह अप्रैल 2023 तक तीन चरण में करवाई थी। वहीं सत्र 2022-23 सम सेमेस्टर के कैरी ओवर परीक्षाएं पांच जून से एक जुलाई, 2023 तक आयोजित की गई थी। इसके परिणाम जारी कर दिए गए हैं। परीक्षा नियंत्रक प्रो. राजीव कुमार ने बताया कि इन परीक्षाओं में शामिल विद्यार्थी यदि अपने रिजल्ट से असंतुष्ट हैं तब वह पांच नवंबर तक चैलेंज मूल्यांकन के लिए आवेदन कर सकेंगे। परीक्षा नियंत्रक का कहना है कि पहले चरण में छात्र को कॉपी देखने के लिए ईआरपी लॉगिन से प्रति कॉपी के हिसाब से 300 रुपये जमा करने होंगे। इसके बाद छात्र के ईआरपी लॉगिन पर कॉपी उपलब्ध करा दी जाएगी। प्रो. राजीव ने बताया कि इसके बाद यदि छात्र असंतुष्ट होता है तब वह चैलेंज मूल्यांकन के लिए आवेदन कर सकता है।
स्पेशल कैरी ओवर कराने की तैयारी
एकेटीयू प्रशासन की ओर से छूटे विद्यार्थियों के लिए स्पेशल कैरी ओवर परीक्षा कराने की तैयारी है। इसके लिए अक्टूबर में होने वाली कार्य परिषद की बैठक में फैसला लिया जाएगा। कुलपति प्रो. जेपी पांडेय ने बताया कि सत्र 2022-23 विषम व सम सेमेस्टर की कैरी ओवर परीक्षाओं का परिणाम जारी किया गया है। कुलपति का कहना है कि स्पेशल कैरी ओवर के संबंध में फैसला अक्टूबर महीने में ही होने वाली कार्य परिषद में लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि सभी कॉलेजों को कैंप लगाकर छात्रों से जुड़ी समस्याओं को एकेटीयू फॉवर्ड करने के लिए कहा गया है।
छात्रा को कमरे में बंदकर लात और घूंसों से पीटा, हेडमास्टर निलंबित
बाघराय (प्रतापगढ़), हिन्दुस्तान संवाद। परिषदीय स्कूल में छात्रा के झाड़ू लगाने की खबर सोशल मीडिया पर वायरल होने से नाराज हेडमास्टर ने छात्रा को कमरे में बंद कर लात-घूंसों से जमकर पीटा। तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे सीएचसी ले गए। बीएसए ने हेडमास्टर को निलंबित कर दिया है।विकास खंड बिहार के उच्च प्राथमिक विद्यालय मंडल भासों में शुक्रवार सुबह करीब नौ बजे कक्षा सात की एक छात्रा झाड़ू लगा रही थी। विद्यालय में सिर्फ एक शिक्षामित्र मौजूद थे जबकि हेडमास्टर सहित अन्य शिक्षक अनुपस्थित थे। छात्रा की झाड़ू लगाती फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी। आरोप है कि इससे नाराज हेडमास्टर पारसनाथ वरुण ने शनिवार सुबह विद्यालय पहुंचते ही छात्रा को कमरे में बुला लिया और दरवाजा बंद कर उसे लात घूंसों से पीटने लगे। छात्रा ने बताया कि वह हेडमास्टर से कान पकड़कर गलती मानती रही लेकिन उन्हें तरस नहीं आया। कुछ देर बाद वह कमरे से कांपती हुई निकली तो साथी छात्राओं ने पूछताछ की। इस पर रोते हुए उसने बताया कि सिर और सीने पर चोट लगने से उसे तेज दर्द हो रहा है। छात्राओं ने उसे पानी पिलाया और सूचना परिजनों को दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने घटना पर नाराजगी जताई और एम्बुलेंस से छात्रा को सीएचसी बाघराय ले गए और भर्ती कराया। इस बाबत हेडमास्टर पारसनाथ वरुण का कहना है कि होमवर्क पूरा नहीं करने पर उन्होंने छात्रा को डांटा और एक थप्पड़ मारा। लात घूंसों से पीटने का आरोप गलत है।
सोशल मीडिया पर एक छात्रा का बयान वायरल हो रहा है जिसमें वह हेडमास्टर पर पिटाई का आरोप लगा रही है। बीईओ बिहार को जांच का निर्देश दिया गया। प्रथम दृष्टया प्रधानाध्यापक को दोषी पाए जाने पर उसे निलंबित कर दिया गया है। -भूपेन्द्र
प्राइमरी के बच्चों की सेहत पर नजर रखेंगे हेडमास्टर
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की गाइडलाइन के आाधार पर आदेश जारी
डेंगू और चिकनगुनिया जैसे रोगों के तेजी से बढ़ते प्रकोप को देखते हुए निर्णय
लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। प्राइमरी स्कूलों के प्रधानाध्यापक अब अपने स्कूल के बच्चों की पढ़ाई के साथ-साथ उनके स्वास्थ्य पर भी हर पल नजर रखेंगे। सरकार ने स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य की निगरानी के लिए उनके स्कूलों के प्रधानाध्यापक को नोडल अधिकारी बनाने के निर्देश दिए हैं। सरकार की ओर से यह आदेश राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के गाइडलाइन के आाधार पर जारी किए गए है।शहरी से लेकर ग्रामीण इलाकों तक में डेंगू और चिकनगुनिया जैसे रोगों के तेजी से बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सरकार ने स्कूलों में भी बच्चों के स्वास्थ्य की सूक्ष्म निगरानी के निर्देश दिए हैं। निर्देश में कहा गया है कि मौसम में बदलाव के साथ फैल रही संक्रामक बीमारियों से बचाने के लिए हर बच्चे पर नजर रखी जाए। खासकर इस मौसम में डेंगू और चिकनगुनिया का संक्रमण बढ़ने की संभावना रहती है। ऐसे में सभी 1.58 लाख प्राइमरी एवं अपर प्राइमरी प्रधानाध्यापक को निर्देश दिये गये हैं कि यदि किसी बच्चे की तबीयत खराब होती है तो स्कूल में छुट्टी के बाद स्कूल के प्रधानाध्यापक उसके क्लास टीचर को लेकर बीमार पड़े बच्चें के घर जाकर न सिर्फ उसकी मिजाजपुर्सी करेंगे बल्कि उस बच्चे को ढ़ाढ़स बंधाएंगे। इतना ही नहीं निर्देश में यह भी कहा गया है कि बीमार बच्चे की निगरानी करते हुए पास के सीएमसी, पीएचसी या जिला अस्पताल में उसका इलाज कराएंगे। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत जारी इस गाइड लाइन में कहा गया है कि सभी परिषदीय स्कूलों में पढ़ाई कर रहे छात्रों के स्वास्थ्य की निगरानी की जिम्मेदारी स्कूलों के प्रधानाध्यापक की होगी।
स्कूलों की साफ-सफाई करने के भी निर्देश
सरकार की ओर से स्वास्थ्य विभाग के नाम जारी निर्देश मे कहा गया है कि स्कूल परिसर में सफाई नियमित रूप से की जाए। बच्चे फुलबांह की शर्ट पहनकर आएं, विद्यालयों में नियमित रूप से दवाओं का छिड़काव कराया जाए, स्कूल परिसर में किसी स्थान पर पानी जमा न होने दिया जाए। बच्चों को जूता-मोजा पहनकर आने के लिए कहा जाए। स्कूल परिसर में किसी भी स्थान पर कचरा एकत्रित न होने दें।
शिक्षा मित्र 18 अक्टूबर को दिखायेंगे ताकत
लखनऊ। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ ने अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर 18 अक्तूबर को राजधानी के इको गार्डेन में प्रदेशव्यापी रैली करने की घोषणा की है। संगठन के मंत्री कौशल कुमार सिंह ने बताया कि राज्य सरकार ने शिक्षामित्रों की समस्यायों के निराकरण के लिए तमाम वार्ताओं के बाद भी अब तक कोई समाधान नहीं निकाला है।
कॉमर्शियल आर्टिस्ट भर्ती प्रक्रिया निरस्त
लखनऊ। यूपीएसएसएससी ने राजकीय पालीटेक्निक कानपुर के अधीन कामर्शियल आर्टिस्ट व आर्टिस्ट ग्राफिक्स के एक-एक पद पर भर्ती प्रक्रिया को निरस्त कर दिया है। सचिव अवनीश सक्सेना ने आयोग की वेबसाइट पर इस की सूचना अपडेट कर दी है। इसमें कहा गया है कि 14 जनवरी 2023 को पदों की जरूरत न होने की स्थिति में भर्ती संबंधी प्रस्ताव वापस भेज दिया गया है।
शिक्षक ने की अश्लील हरकत
इलिया (चंदौली)। कंपोजिट विद्यालय उसरी में तैनात सहायक अध्यापक पर कक्षा आठ की छात्राओं को कमरे में बंद कर अश्लील भोजपुरी गाना सुनाने तथा उनके साथ अश्लील बात करने का आरोप है। छात्राओं की शिकायत पर अभिभावकों ने जमकर हंगामा किया और शिक्षक पर कार्रवाई की मांग की। मौके पर पहुंचे खंड शिक्षाधिकारी ने जांच के बाद शिक्षक को सस्पेंड कर दिया। अभिावकों ने आरोप लगाया कि कंपोजिट विद्यालय उसरी में तैनात सहायक अध्यापक सूर्यकांत शुक्रवार को कक्षा आठ की पांच छात्राओं को एक कमरे में बंद कर अश्लील भोजपुरी गाना सुनाया। छुट्टी होने पर बच्चियों के घर जाते समय रास्ते में अश्लील बात भी की।आरोप है कि शिक्षक शराब के नशे में विद्यालय आता है और बच्चों से पानी मंगाकर कार्यालय में बैठकर शराब भी पीता है। प्रधानाध्यापक भोला प्रसाद ने बताया कि उक्त शिक्षक की नवीन तैनाती है। उधर, सूचना पर खंड शिक्षाधिकारी अजय कुमार ने घटना की बाबत जांच की। इसके बाद सहायक अध्यापक सूर्यकांत को निलंबित कर दिया।
नई शिक्षक भर्ती का आंदोलन समाप्त
प्रयागराज। नई शिक्षक भर्ती के लिए पत्थर गिरजाघर पर पांच दिन से धरना दे रहे डीएलएड प्रशिक्षित बेरोजगारों ने शुक्रवार की आधी रात आंदोलन समाप्त कर दिया। मुख्यमंत्री को संबोधित मांगपत्र प्रशासन को सौंपने और पांच दिनों में शिक्षक भर्ती विज्ञापन जारी करने के आश्वासन पर अभ्यर्थियों ने आंदोलन स्थगित कर दिया। डीएलड मोर्चा के अध्यक्ष रजत सिंह ने कहा कि यह विडम्बना है कि मुख्यमंत्री सभी रिक्त पदों को भरने की घोषणा करते हैं। बेसिक शिक्षा मंत्री ने विधानसभा में जानकारी दी कि परिषदीय विद्यालयों में 1.26 लाख पद रिक्त हैं। लेकिन इन रिक्त पदों को भरने से इनकार किया जा रहा है।‘
प्राथमिक शिक्षा संस्कार की प्रथम पाठशाला
’प्रयागराज। दारागंज प्राथमिक विद्यालय में पूर्व प्रधानाध्यापिका सुमित्रा देवी गुप्ता की स्मृति में विविड फाउंडेशन व भारतीय सांस्कृतिक परिषद की ओर से ‘प्राथमिक शिक्षा उज्ज्वल भविष्य का मूल सोपान’ विषय पर शनिवार को व्याख्यान आयोजित किया गया। समग्र शिक्षा अभियान के वित्त एवं लेखाधिकारी दीपक पांडेय ने कहा कि प्राथमिक शिक्षा संस्कार की भी प्रथम पाठशाला है। खंड शिक्षा अधिकारी डॉ. प्रज्ञा सिंह, किशोर न्याय बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. अखिलेश मिश्र, प्रो. अवधेश झा, डॉ. शम्भू नाथ त्रिपाठी, दुर्गेश दुबे, अनामिका चौधरी व अनुरागिनी सिंह ने विचार रखे। विकाश मिश्र, मनोज सिंह, डॉ. अनन्त कुमार गुप्त, सीमा गुप्त, ज्योति खैरवार ने अतिथियों का अभिनंदन किया। संचालन सतीश कुमार गुप्त ने किया।छह अभ्यर्थियों का इंटरव्यू 13 कोप्रयागराज। सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा परीक्षा 2013 में हाईकोर्ट के आदेश पर लिखित परीक्षा में चयनित छह अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 13 अक्तूबर को होगा।
एसएससी ने जारी की एसआई भर्ती की उत्तरकुंजी
प्रयागराज। कर्मचारी चयन आयोग ने दिल्ली पुलिस और सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (सीएपीएफ) में सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2023 की उत्तरकुंजी शनिवार को जारी कर दी। तीन से पांच अक्तूबर तक आयोजित परीक्षा की उत्तरकुंजी पर आपत्तियां नौ अक्तूबर की शाम पांच बजे तक दर्ज की जा सकती है।
विधि संकाय में शिक्षक भर्ती के लिए इंटरव्यू 11 से
प्रयागराज, संवाददाता। इलाहाबाद विश्वविद्यालय में शिक्षक भर्ती प्रक्रिया अंतिम दौर में है। विधि संकाय के लिए भर्ती को इंटरव्यू 11 अक्तूबर से प्रस्तावित हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन ने अभ्यर्थियों की सूची और इंटरव्यू की तिथि जारी कर दी है। साक्षात्कार इविवि के गेस्ट हाउस में सुबह नौ बजे से होगा।विधि विभाग में कुल 22 पदों पर शिक्षक भर्ती होनी है। इसमें असिस्टेंट प्रोफेसर के 15, एसोसिएट प्रोफेसर के चार और प्रोफेसर के तीन पदों के लिए विज्ञापन जारी किया गया था। 11 अक्तूबर को प्रोफेसर पद के लिए ओबीसी वर्ग के तीन, अनारक्षित वर्ग के चार अभ्यर्थियों को शार्टलिस्ट किया गया है।इसी दिन एसोसिएट प्रोफेसर पद पर एससी वर्ग के तीन और एसोसिएट प्रोफेसर पद पर ओबीसी वर्ग के चार को कॉल किया गया है। 11 अक्तूबर को ही असिस्टेंट प्रोफेसर पीडब्ल्यूडी ए के आठ, असिस्टेंट प्रोफेसर एसटी वर्ग के दस अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया है।12 अक्तूबर को असिस्टेंट प्रोफेसर ओबीसी वर्ग के 33, एससी के 16 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया है। इसी दिन असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए ओबीसी वर्ग के 33 अभ्यर्थियों को कॉल किया गया है। 13 अक्तूबर को असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए अनारक्षित के 44 और ईडब्ल्यूएस के 16 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया है।
डीएलएड में फेल 107 प्रशिक्षु को कर दिया पास
प्राचार्य का फर्जी हस्ताक्षर बनाकर बाबुओं ने किया कारनामा
रिजल्ट बनाने के समय मिली गड़बड़ी, निलंबन की तैयारी
कानपुर डायट में हुई धांधली परीक्षा नियामक को रिपोर्ट
प्रयागराज प्रमुख संवाददाता। गणित में फेल डीएलएड के 2021 व 2022 सत्र के 107 प्रशिक्षुओं को बाबुओं ने पास कर दिया। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) कानपुर नगर के प्राचार्य का फर्जी हस्ताक्षर बनाकर फेल प्रशिक्षुओं की अंकचिट बदल दी। मामले की शिकायत मिलने पर डायट प्राचार्य ने जांच की तो गड़बड़ी पकड़ में आ गई। डायट प्राचार्य ने जांच रिपोर्ट के साथ अपनी आख्या परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय एलनगंज को भेज दी है।इसे गंभीरता से लेते हुए शनिवार को घोषित डीएलएड (बीटीसी) की सेमेस्टर परीक्षा के परिणाम में इन 107 प्रशिक्षुओं का रिजल्ट रोक दिया गया है। सूत्रों के अनुसार आरोपित बाबुओं को परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय में बुलाकर बयान दर्ज किया जाएगा। उसके बाद कार्रवाई की संस्तुति की जाएगी। जिस प्रकार के आरोप लगे हैं उसमें दोषी बाबुओं के निलंबन की तैयारी है।
प्रथम सेमेस्टर में आधे से अधिक प्रशिक्षु हो गए फेल
परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने शनिवार को डीएलएड (बीटीसी) के विभिन्न सत्रों की जुलाई में आयोजित सेमेस्टर परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया। डीएलएड 2021 व 2022 के प्रथम सेमेस्टर में आधे से अधिक फेल हो गए हैं। डीएलएड 2022 प्रथम सेमेस्टर में पंजीकृत 92424 प्रशिक्षुओं में से 89193 परीक्षा में शामिल हुए। इनमें से 50107 फेल हैं और 38810 पास हो सके। इसी प्रकार डीएलएड 2021 प्रथम सेमेस्टर में पंजीकृत 56738 प्रशिक्षुओं में से 56450 ने परीक्षा दी। इनमें से 29396 फेल और 26944 पास हैं। दोनों में क्रमश 286 व 75 का परिणाम विभिन्न कारणों से रोक दिया गया है। डीएलएड 2021 तृतीय सेमेस्टर में पंजीकृत 80136 प्रशिक्षुओं में से 79340 परीक्षा में शामिल हुए और 59743 पास हैं। 19540 फेल हो गए जबकि 54 का परिणाम रोका गया है। डीएलएड 2019 तृतीय सेमेस्टर में पंजीकृत 22393 प्रशिक्षुओं में से 21313 ने परीक्षा दी। इनमें से 11657 पास और 9634 फेल हैं। परिणाम वेबसाइट www. btcexam. in www. updeledinfo. in पर रविवार दोपहर बाद से देखा जा सकेगा।
एमडीएम की सब्जी में निकला कीड़ा
बीकेटी। पूर्व माध्यमिक विद्यालय राजापुर इंदौर में शनिवार दोपहर बच्चों को एमडीएम में परोसी गई सब्जी में कीड़ा निकलने से अफरातफरी मच गई। शिक्षकों ने खाना फेंकवा दिया। बीएसए ने बीकेटी बीईओ को जांच के आदेश दिये हैं।इंदौर समेत आसपास के कई प्राथमिक स्कूलों में माध्याह्न भोजन की आपूर्ति अवध सेवी संस्था करती है। शनिवार दोपहर संस्था की ओर से आलू मटर की सब्जी और चावल भेजा गया था। एक बच्चे की थाली में सब्जी डालते ही उसमें मरे हुए कई कीड़े दिखने पर पास में बैठे बच्चों ने कीड़े की शिकायत की। बीएसए अरुण कुमार ने बताया कि मामले की जांच बीकेटी बीईओ को सौंपी गई है।
प्रधानाध्यापक और सपा नेता की डेंगू से जान गई
अस्पतालों में बुखार पीड़ितों की उमड़ी भीड़, शिविर लगाकर इलाज
बाराबंकी। जिले में डेंगू व अन्य संक्रामक बीमारियां थमने का नाम नहीं ले रही हैं। डेंगू की चपेट में आए सपा नेता और मसौली ब्लॉक में तैनात प्रधनाध्यापक की शनिवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं डेंगू के तीन नए मरीज और मिले। जिला अस्पताल, सीएचसी में डेंगू वार्डों के बेड फुल हो चुके हैं। संचारी रोग नियंत्रण अभियान भी बेमतलब साबित हो रहा है।शहर के दशहराबाग के खलरिया मोहल्ले में बरसात का पानी भर गया था। यहां पानी निकासी की व्यवस्था न होने से संक्रमण फैलने से दर्जनों लोग बीमार हो चुके हैं। यहां निवासी सपा नेता ज्ञान प्रकाश मिश्रा कई दिनों से बुखार से पीड़ित चल रहे थे। चार दिन पूर्व जांच में डेंगू पॉजिटिव आने पर परिजनों ने सफेदाबाद स्थित मेयो हास्पिटल में भर्ती कराया था। जहां इलाज के दौरान शनिवार को मौत हो गई। उधर मसौली ब्लॉक के मुबारक पुर के प्राथमिक विद्यालय में तैनात प्रधानाध्यापक सुधा वर्मा कई दिनों से बुखार से पीड़ित थी। जांच रिपोर्ट में डेंगू पॉजिटिव पाए जाने पर परिजनों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। शनिवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं शुक्रवार को 212 मरीजों का सैंपल डेंगू जांच के लिए लिया गया था। शनिवार को आई रिपोर्ट में तीन डेंगू पॉजिटिव मिले।
जिला अस्पताल पहुंचे 436 बुखार से पीड़ित मरीज
जिला अस्पताल में शनिवार को 2243 मरीजों का पंजीकरण किया गया। इसमें कक्षा संख्या 12 व नौ में फिजीशिएन ने बताया कि 403 मरीज बुखार के चिह्नित किए गए। सभी को दवाएं देकर जांच के लिए भेजा गया। वहीं 33 मरीज तेज बुखार के चलते इमरजेंसी पहुंचे। यहां पर 24 मरीजों को भर्ती कर इलाज किया गया। अस्पताल में सुबह से ही पर्चा काउंटर, दवा वितरण कक्ष से लेकर पैथोलॉजी तक मरीजों की लंबी लाइन लगी रही। भीड़ ज्यादा होने पर कई मरीज बिना जांच कराए ही लौट गए। जिला अस्पताल के डेंगू वार्ड के सभी बेड फुल हैं।इसी प्रकार संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर में 389 मरीजों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया। बुखार के 160 मरीज का इलाज किया गया। 90 मरीजो का सैंपल ब्लड टेस्ट के लिए लिया गया।
यूपी ने एक दिन में 6.63 लाख आयुष्मान कार्ड बनाकर अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा, 20 दिनों में मिले 65 लाख आवेदन
हिन्दुस्तान,लखनऊ:यूपी आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का सबसे बड़ा लाभार्थी तो पहले से है। अब आयुष्मान कार्ड बनाने के मामले में भी उत्तर प्रदेश नित नये कीर्तिमान गढ़ रहा है। एक दिन में 6.63 लाख आयुष्मान कार्ड बनाकर उत्तर प्रदेश ने देश में नया रिकार्ड बना दिया है। आयुष्मान कार्ड बनाने के मामले में अभी यूपी दूसरे पायदान पर है। वह पहले नंबर पर स्थित मध्य प्रदेश से महज 7 लाख पीछे रह गया है। जिस तेजी से कार्ड बन रहे हैं, उससे यूपी जल्द मध्य प्रदेश को पीछे छोड़कर नंबर-1 हो जाएगा।आयुष्मान योजना के तहत सरकार हर लाभार्थी परिवार को हर साल 5 लाख रुपये तक इलाज की सुविधा मुफ्त दे रही है। योजना का लाभ लेने के लिए आयुष्मान कार्ड जरूरी है। चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा का कहना है कि यूपी कार्ड बनाने के मामले में बहुत तेज गति से आगे बढ़ रहा है। 17 सितंबर से 6 अक्टूबर के बीच 20 दिन में प्रदेश से आयुष्मान कार्ड के लिए कुल 65 लाख आवेदन हुए। जबकि इस दौरान 54 लाख कार्ड बन चुके हैं। उन्होंने बताया कि लोग अब खुद या दूसरों की मदद से अपना कार्ड बनाने के लिए जागरूक हो रहे हैं।
यूपी ने तोड़ा अपना ही रिकार्ड
योजना की नोडल एजेंसी सांचीज की सीईओ संगीता सिंह का कहना है कि प्रदेश में अभी तक 3 करोड़ 62 लाख लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं। हर दिन चार से पांच लाख या कभी इससे भी अधिक बन रहे हैं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (एनएचए) ने भी 6 अक्टूबर को यूपी में 6.63 कार्ड बनाए जाने की उपलब्धि को एक्स पर साझा किया है। इसके साथ ही यूपी ने एक दिन 6.42 लाख कार्ड बनाने का अपना ही पिछला रिकार्ड तोड़ दिया है।
यह है स्थिति
मध्य प्रदेश- 3.69 करोड़
उत्तर प्रदेश- 3.62 करोड़
छत्तीसगढ़- 2.03 करोड़
एनएचएम ने संविदा के 193 पदों का परिणाम घोषित किया
लखनऊ। विशेष संवाददाता:राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन यूपी की मिशन निदेशक डा. पिंकी जोवेल ने बताया कि एनटीईपी-सीनियर ट्यूबर क्यूलोसिस सुपरवाइजर (एसटीएलएस) के संविदा के रिक्त पदों के लिए 193 शार्टलिस्टेड अभ्यर्थियों का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है। जोकि एनएचएम की साइट www.upnrhm.gov.in पर उपलब्ध है। अभ्यर्थी आवंटित जनपद में योगदान आख्या प्रस्तुत करने के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में सम्पर्क करें। उन्होंने कहा कि समस्त सीएमओ निर्गत किये गये पत्र के क्रम में चयनित अभ्यर्थियों की योगदान आख्या स्वीकार करते हुए उनसे कार्य लेने के लिए उनका पूर्ण सहयोग करें। उन्होंने कहा कि संज्ञान में आया है कि कुछ यू-ट्यूबर या दलालों के द्वारा यूपीएनएचएम के परीक्षा परिणाम के विषय में भ्रामक सूचनाएं प्रचारित की जा रही हैं। अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि इस प्रकार की भ्रामक सूचनाओं एवं व्यक्तियों से बचें तथा यूपीएनएचएम की आधिकारिक वेबसाइट www.upnrhm.gov.in पर ही जानकारी के लिए संपर्क करें। अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि अन्य पोर्टल पर उपलब्ध जानकारियों का संज्ञान न लें।
शिक्षकों का धरना स्कूल महानिदेशक कार्यालय में कल
लखनऊ। कार्यालय संवाददाता:प्राथमिक व माध्यमिक स्कूलों के शिक्षक पुरानी पेंशन, राज्य कर्मियों की तर्ज पर अवकाश, कैशलेश चिकित्सा और सेवा सुरक्षा शर्तों की बहाली को लेकर निशातगंज स्थित स्कूल महानिदेशक कार्यालय में नौ अक्तूबर को धरना प्रदर्शन करेंगे। उत्तर प्रदेश शिक्षक महासंघ की शनिवार को लालकुआं के रिसालदार पार्क स्थित शिक्षक भवन में आयोजित बैठक में शिक्षक संगठनों ने प्रदर्शन का ऐलान किया। महासंघ के अध्यक्ष डॉ. दिनेश चंद्र शर्मा ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करने, राज्य कर्मचारियों की भांति उपार्जित अवकाश, द्वितीय शनिवार अवकाश, प्रतिकर अवकाश, अध्ययन अवकाश, कैशलेस चिकित्सा, प्रत्येक विद्यालय में प्रधानाध्यापक की पदोन्नति एवं तैनाती, सभी शिक्षकों को प्रोन्नत वेतनमान, 10 लाख रुपए का सामूहिक बीमा समेत 21 सूत्री मांगें लम्बे समय से लंबित हैं। शिक्षकों ने विधान सभा वार विधायकों को ज्ञापन सौपकर ब्लॉक व जिले पर धरना दिया। बीएसए कार्यालय पर धरना देकर मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन दिया लेकिन लंबित मांगों पर कोई सुनवायी नहीं हुई। बैठक में महासंघ के संयोजक सुरेश कुमार त्रिपाठी, प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ महामंत्री संजय सिंह, कोषाध्यक्ष शिव शंकर पांडे, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राधे रमण त्रिपाठी, उपाध्यक्ष श्री कृष्णानंद राय, संगठन मंत्री सुधांशु मोहन, माध्यमिक शिक्षक संघ के महामंत्री नरेंद्र कुमार वर्मा और प्रवक्ता आरपी मिश्रा मौजूद रहे।
एकेटीयू कुलपति छात्रों की समस्या हर हफ्ते ऑनलाइन सुनेंगे
लखनऊ। कार्यालय संवाददाता।डा. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) के छात्र-छात्राएं अब सीधे कुलपति से अपनी समस्याएं बता सकेंगे। एकेटीयू में उत्तर प्रदेश में 750 से अधिक कॉलेज हैं। पिछले काफी समय से छात्र-छात्राएं परीक्षा परिणाम देरी, परिणाम में गड़बड़ी की शिकायत सोशल साइट पर करते आ रहे हैं। छात्रों की इन समस्याओं को देखते हुए कुलपति प्रो. जेपी पाण्डेय ने छात्रों की समस्या ऑनलाइन सुनने का निर्णय लिया है।रिजल्ट में गड़बड़ी और रिजल्ट में देरी की समस्या को लेकर छात्र-छात्राओं ने पहले सोशल साइट पर अभियान शुरू किया था। इसके बाद लखनऊ के अम्बेकडर पार्क में छात्र एकत्रित हुए और प्रदर्शन किया और उसके बाद राजभवन घेरने की तैयारी की। हालांकि छात्र राजभवन का घेराव नहीं कर पाए और पहले ही पुलिस ने ईको गार्डन भेज दिया। इसके साथ ही एकेटीयू के छात्रों की शिकायत है कि कुलपति से छात्रों को मिलने नहीं दिया जाता है। छात्रों की इन सभी समस्याओं को देखते हुए कुलपति ने प्रत्येक सप्ताह छात्रों के साथ ऑनलाइन जुड़ेंगे। जो छात्र अपनी समस्या सीधे कुलपति को बताना चाहते हैं। उन्हे पहले अपने संस्थान के प्राचार्य या निदेशक को अवगत कराना होगा। संस्थान स्तर से छात्रों का विवरण एकेटीयू को कुलपति को जाएगा और छात्र कुलपति से बात सकेंगे। इसके साथ ही कुलपति से अपाइनमेंट लेकर भी प्रत्येक दिन शाम से पांच बजे तक मिला जा सकता है। अपाइनमेंट के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर नम्बर और ईमेल आईडी जारी कर दी गई है।
यूपी पुलिस 52000 कांस्टेबल भर्ती इसी महीने शुरू होने की संभावना, योगी सरकार ने दिए संकेत
लखनऊ।उत्तर प्रदेश में पुलिस कांस्टेबल बनने के लिए तैयारी में लगे लाखों उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। हाल में जनसंपर्क विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से 52699 पुलिस कांस्टेबल भर्ती अक्टूबर 2023 में शुरू होने के संकेत दिए गए हैं। ऐसे में उम्मीद है कि अक्टूबर 2023 के अंत तक उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, लखनऊ की ओर से भर्ती नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाए। 29 सितंबर 2023 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी विभागों में चल रही भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाने के आदेश दिए थे। इसके साथ ही यूपीपीबीपीबी की वेबसाइट पर कांस्टेबल फिजिकल टेस्ट को लेकर नोटिस जारी किया था। यूपी पुलिस के नोटिस के अनुसार, उप निरीक्षक के 2469 , जेल वार्डर के 2833 और कॉन्स्टेबल के 52699 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। यूपी पुलिस की इस भर्ती में करीब 25 लाख आवेदन आ सकते हैं।इस भर्ती में शारीरिक दक्षता परीक्षा में 20 हजार से दो लाख तक अभ्यर्थी भाग लेंगे। फिजिकल टेस्ट वाराणसी, आगरा, मेरठ, प्रयागराज, बरेली, गोरखपुर, लखनऊ और कानपुर में होगा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आदेश दिया था कि पुलिस विभाग में विभिन्न पदों पर जारी चयन की प्रक्रिया आगामी दिसंबर 2023 माह तक पूरी कर लें। उत्तर प्रदेश पुलिस एवं प्रोन्नति बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी। यूपीपी कांस्टेबल भर्ती में 12वीं पास ऐसे अभ्यर्थी भाग ले सकेंगे जिनकी उम्र 18 से 22 साल हो। हालांकि भर्ती नोटिफिकेशन में आवेदन योग्यता व आयु सीमा की अपडेटेड जानकरी दी जाएगी।
67000 पदों पर भर्ती में ओटीआर के लिए टेंडर जारी:
यूपी पुलिस में कांस्टेबल व एसआई के 67000 पदों पर शुरू होने को प्रस्तावित भर्ती प्रक्रिया के लिए भर्ती बोर्ड ने सक्षम एजेंसी ने ओटीआर (One-Time-Registraion) डिजाइन व इम्प्लीमेंटेशन के लिए के लिए निविदा आमंत्रित की है। उम्मीद है कि सक्षम एजेंसी के चयन के बाद यूपी पुलिस भर्ती 2023 जल्द ही शुरू कर दी जाएगी।
कांस्टेबल के लिए संभावित फिजिकल टेस्ट:
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2018 के अनुसार, पुरुष अभ्यर्थियों को 25 मिनट में 4.8 किमी (UP Police Constable Race) और महिला अभ्यर्थियों को 14 मिनट में 2.4 की दौड़ पूरी करनी होगी। प्रत्येक अभ्यर्थी को यह परीक्षा पास करना अनिवार्य होगा। हालांकि मेरिट में इसके अंक नहीं जुड़ेंगे। नए नियम के लिए अभ्यर्थी यूपीपीबीपीबी की ओर से आने वाले समय में जारी होने वाले नोटिस को जरूर देखें।
शारीरिक मानक पुरुषों के लिए-
लंबाई - 168 सेमी
सीना - 79, फुलाव 5 सेमी (आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट मिलेगी)
सेवा सुरक्षा-पुरानी पेंशन के लिए हुंकार भरेंगे शिक्षक
हिन्दुस्तान टीम,प्रयागराज उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक शनिवार को शिक्षक भवन साउथ मलाका में जिलाध्यक्ष राम प्रकाश पांडे की अध्यक्षता में हुई। मंडल अध्यक्ष रमेश चंद्र शुक्ला, मंडलीय मंत्री अनुज कुमार पांडेय ने नौ अक्तूबर को सेवा सुरक्षा और पुरानी पेंशन आदि मांगों के लिए लखनऊ में होने वाले प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की। अनुज पांडेय ने बताया कि सुरेश कुमार त्रिपाठी और दिनेश शर्मा के नेतृत्व में सेवा सुरक्षा सुनिश्चित करने के साथ ही पुरानी पेंशन बहाल कराएंगे। बैठक में जिला उपाध्यक्ष राजेश यादव, वेद प्रकाश भगत, श्वेता दुबे, उमेश दुबे, सुधीर मिश्रा, शिवदत्त मिश्र, हरेंद्र दुबे, दिनेश चंद शुक्ला व आफताब खान आदि उपस्थित थे