सचिव की मौजूदगी में प्रधान ने की ग्रामीणों संग खुली बैठक
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर भटहट बुधवार को ग्रामसभा जंगल डुमरी नम्बर दो के ग्राम प्रधान व प्रधान संघ उपाध्यक्ष सिद्धू पासवान ने सचिव की मौजूदगी में ग्रामीणों संग खुली बैठक की। बैठक में सिटीजन शौचालय, नाली, इंटर लॉकिंग, इण्डिया मार्का हैंडपंप के सोकिट, कचड़ा निदान, राशनकार्ड, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन को लेकर मनरेगा योजना कार्य पर चर्चा की गई। बैठक में सचिव प्रियंका नायक, ग्राम प्रधान सिद्धू पासवान, रोजगार सेवक ब्रजेश चौहान, आपरेटर पप्पू मौर्या, प्रधान प्रतिनिधि अमीत साहनी, समुह की महिलाएं निरंजनी चौहान, संध्या पासवान, सदस्य अनील चौरसिया, जगदीश विश्वकर्मा, राजू, भगवान दास, केसरी देवी, सुमारी देवी, बांके लाल भारतीय, गीता देवी को लेकर ग्रामीण सागर विश्वकर्मा, ब्रजभान पासवान, सुखराम गुप्ता, राजेश भारतीय को लेकर आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।