शकील खान प्रयागराज
जानलेवा हमला करने वाले तीन अभियुक्त चढ़े पुलिस के हत्थे
निशानदेही पर एक अवैध तमंचा कारतूस बरामद
प्रयागराज।उतराव पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है जब पुलिस ने जानलेवा हमला करने वाले तीन अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। वहीं गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर पुलिस ने एक अवैध तमंचा व कारतूस बरामद कर न्यायालय के लिए चालान कर दिया। 24 अक्टूबर को तीन बाइक सवारो ने लिलवार नलकूप के पास विसर्जन में शामिल होने जा रहे युवक अवधेश कुमार यादव पर जानलेवा हमला किया था। जिसमें पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था। वहीं घायल युवक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने तीन के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस तीनों की तलाश में जुटी हुई थी। थाना अध्यक्ष पंकज त्रिपाठी की सक्रियता से लगातार पुलिस टीम तीनों अभियुक्त की तलाश कर रही थी। तभी मुखबिर सूचना हुई तो थाना अध्यक्ष पंकज त्रिपाठी देर न करते हुए पुलिस टीम के साथ सीएचसी सैदाबाद पहुंच गए तथा बड़ी ही चालाकी के साथ अभियुक्त लवकुश यादव उर्फ लल्ला पुत्र मौजी लाल यादव निवासी दुदेहरी थाना उतराव, सचिन कुमार यादव उर्फ विवेक उर्फ ननका पुत्र विजय बहादुर यादव निवासी बल्दीया थाना उतराव व शेरा बाबू उर्फ गुड्डू पुत्र राम अवध यादव निवासी भदवा थाना उतराव को गिरफ्तार कर लिया। तीनों अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त अवैध तमंचा,एक कारतूस लिलवार तालाब के किनारे झाड़ियां में बने गड्डे से बरामद किया। पुलिस ने बारामदगी के आधार पर आर्म्स एक्ट की बढ़ोतरी कर गिरफ्तार अभियुक्तो का न्यायालय के लिए चालान कर दिया। थाना अध्यक्ष पंकज त्रिपाठी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त लव कुश यादव उर्फ लल्ला जिसके विरुद्ध उतराव थाना समेत हडिया में लगभग एक दर्जन से ज्यादा मुकदमा पंजीकृत है। वहीं थाना अध्यक्ष पंकज त्रिपाठी द्वारा लगातार ताबड़तोड़ करवाई क्षेत्र में की जा रही है जिससे क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम है। गिरफ्तारी टीम में मुख्य रूप से उपनिरीक्षक हरिश्चंद शर्मा,महेश चंद्र निषाद,रितेश चंद्र उपाध्याय, हेड कांस्टेबल मुकेश कुमार, सिपाही धनजी यादव,राहुल यादव,अखिलेश,राजीव,संजय मौर्य,अमरेश यादव ने बड़ी सक्रियता से अभियुक्त को पकड़ कर जेल की हवा खिला दी।