समाजसेवी ने विजय दशमी के अंतिम दिन मेले में किया प्रसाद वितरण
हजारों भक्तों ने ग्रहण किया प्रसाद, दिन में 11 बजे से रात 10 बजे तक अनवरत आयोजनग्रामीणों के बीच प्रसाद का वितरण
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर खजनी तहसील अंतर्गत भदारखास महोदवा बाजार में समाजसेवी मदन लाल गुप्ता के द्वारा ग्रामीणों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। शारदीय नवरात्रि के विजय दशमी के अंतिम दिन मेले में किया प्रसाद वितरण किया गया।इस मौके पर मदनलाल गुप्ता ,दीपक कसौधन ने ग्रामीणों के लिए प्रसाद सह भोजन की व्यवस्था की थी।,श्री श्री दुर्गा पूजा एवं दशहरा के शुभ अवसर पर प्रदान वितरण के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम में भदार खास महादेवा बाजार ग्रामीणों के लोगों ने भाग लिया।जिसमें आसपास के क्षेत्र के हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं द्वारा विशेष प्रसाद भंडारा ग्रहण किया गया। राहगीर और श्रद्धालुओं ने भी प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर मदन लाल गुप्ता जिला कोषाध्यक्ष कोटेदार संघ गोरखपुर ने कहा कि वे सभी के चेहरे पर मुस्कान लाने का प्रयास कर रहे है।
माता के अनेक कार्यकर्ताओं गण ने चढबढ कर हिस्सा लिया श्रद्धालुगण आकाश डीजे लाइट महादेवा बाजार, रामनाथ ,झीनक रावत , राजू, अजय , हनुमान गोस्वामी , दीपू ,प्रमोद , राजकुमार , दिव्यांशु कसौधन,आदि सैकड़ों के तदाद में उपस्थित कार्यकर्ता गण मौजूद रहे