मायाबाजार वार्ड के पार्षद समद गुफरान ने भंडारे के बाद देर रात कराई सफाई
विजयदशमी की वार्ड वासियों को दी बधाई
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर। शारदीय नवरात्र के नौवीं के दिन माया बाजार वार्ड के घोष कंपनी चौराहा शिव मंदिर समेत वार्ड के विभिन्न क्षेत्रों में भंडारे का आयोजन किया गया था जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया कार्यक्रम के शुरू से लेकर अंत तक माया बाजार वार्ड के पार्षद समद गुफरान ने श्रद्धालुओं को किसी तरीके की असुविधा ना हो इसका विशेष ध्यान रखा । भंडारा शुरू होने से लेकर अंत तक साफ सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान रखा गया देर रात तक पार्षद ने नगर निगम के कर्मचारियों के साथ मौजूद रहकर सड़क पर फैले पत्तर व गिलास को इकट्ठा करके साफ सफाई कराने का काम किया । पार्षद के इस कार्य को क्षेत्रीय जनता ने काफी सराहा। लोगों के सुख दुख में दिन-रात खड़े रहने वाले पार्षद समद गुफरान ने निर्दल प्रत्याशी के तौर पर चुनाव मैदान में आए थे सभी समुदाय के लोगों का उन्हें भरपूर प्यार व आशीर्वाद मिला और वह ऐतिहासिक मतो से जीत हासिल किया। जात धर्म से ऊपर उठकर सभी समाज के कार्यक्रम में पहुंचना और उसमें अपना सहयोग देना यह वर्षों से उनकी आदत रही है केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा स्वच्छता को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है नगर आयुक्त और महापौर भी इस बार त्यौहार में जीरो वेस्ट पंडाल के तहत साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा गया। पार्षद समद गुफरान ने भी अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए सभी प्रतिमा स्थल पर पहुंचकर वहां की साफ सफाई व्यवस्था को देखा और कर्मचारियों को निर्देशित किया कि किसी भी हाल में प्रतिमा स्थल के पास गंदगी नहीं देखनी चाहिए वार्ड की जनता मेरा परिवार है और मैं अपने परिवार के एक-एक सदस्यों का विशेष ध्यान रखता हूं।