यातायात उपनिरीक्षक इन्दल राम ने पांच वर्षीय बालिका को बिछड़े माता पिता से मिलाया
मिलते ही परिजनों ने उपनिरीक्षक इन्दल राम की भूरि भूरि प्रशंसा की
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर दिनांक 14.11.2023 को गोलघर गोरखपुर में अपने माता-पिता के साथ आई 05 वर्षीय बालिका जो अपने माता-पिता से बिछड़ गई थी । वह बालिका रोते हुए यातायात उप निरीक्षक इंदल राम को मिली । उप निरीक्षक इंदल राम द्वारा तत्काल ITMS कंट्रोल रूम में बालिका के परिजनों के संबंध में अलाउंस कराकर माता-पिता को खोज कर बालिका को सकुशल सुपुर्द कर दिया गया । बालिका को सुरक्षित पाकर उसके परिजनों द्वारा गोरखपुर पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई ।