कूटरचित दस्तावेज तैयार कर छलपूर्वक जमीन बैनामा कराने के आरोप में एक वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
हम भारती न्यूज से गोरखपुर मण्डल व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा अपराध पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन में, स0पु0अ0/ क्षेत्राधिकारी कैण्ट के पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक एम्स के नेतृत्व में उ0नि0 राजेश कुमार यादव मय पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 263/23 धारा-120(B), 419, 420, 467, 468, 471 भादवि से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त लाल परिखन साहनी पुत्र स्व0 अम्बिका साहनी निवासी ग्राम गौनर टोला रजही थाना हाजा जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार किया गया । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
बताते चलें कि दिनांक 11.11.2023 को वादी मुकदमा के लिखित तहरीर के आधार पर थाना एम्स पर मु0अ0सं0 263/2023 धारा 419, 420, 467, 468, 471, 120बी भादवि0 पंजीकृत किया गया । विवेचना के क्रम में यह तथ्य प्रकाश में आया कि क्रेता की जमीन ग्राम रूद्रापुर में स्थित है, उसी के बगल में वादी मुकदमा की भी जमीन स्थित है । जिसे क्रय करने के लिए क्रेता द्वारा जितेन्द्र कुमार सिंह से सम्पर्क कर वादी मुकदमा की जमीन को बैनामा करवाने के लिए कहा गया । जितेन्द्र कुमार सिंह द्वारा वादी मुकदमा से सम्पर्क किया गया किन्तु वादी मुकदमा ने अपनी जमीन को विक्रय करने से मना कर दिया गया । तदोपरान्त जितेन्द्र कुमार सिंह, श्याम देव साहनी व गिरजेश निषाद ने मिलकर एक सुनयोजित षडयंत्र के तहत वादी मुकदमा के स्थान पर गिरजेश निषाद के ससुर लाल परिखन साहनी उपरोक्त का अवैध व कूटरचित आधार कार्ड, पहचान पत्र तैयार कर रजिस्ट्री आफिस जाकर अवैध तरीके से क्रेता के पक्ष में बैनामा करवा दिया तथा क्रेता से प्राप्त रूपये को आपस में बाँट लिया गया । ज्ञातव्य हो कि पूर्व में मुकदमा उपरोक्त से संबंधित अभियुक्त 1. जितेन्द्र कुमार सिंह पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी ग्राम खनवर थाना नगरा जनपद बलिया 2. श्याम देव साहनी पुत्र स्व0 राम अधार साहनी निवासी ग्राम रुद्रापुर टोला तकिया थाना एम्स जनपद गोरखपुर को दिनांक 18.12.2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा चुका है
गिरफ्तारी की टीम-
1. उ0नि0 राजेश कुमार यादव थाना एम्स जनपद गोरखपुर
2. उ0नि0 दीनबन्धु प्रसाद थाना एम्स जनपद गोरखपुर