गोरखपुर पुलिस को जनसुनवाई पोर्टल IGRS पर प्राप्त शिकायतों के त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु माह नवम्बर में प्रदेश में मिला प्रथम स्थान-
हम भारती न्यूज से गोरखपुर मण्डल व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर के निर्देशन में, लोक शिकायतों के निवारण हेतु पुलिस व्यवस्था को पारदर्शी व जवाबदेह बनाने हेतु जनसुनवाई नोडल अधिकारी पुलिस अधिक्षक यातायात गोरखपुर के पर्यवेक्षण में उत्तर प्रदेश सरकार के जनसुनवाई पोर्टल समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली (IGRS) पर माह नवम्बर में प्राप्त जनमानस की शिकायतों को नियत समय में गुणवत्ता के साथ निस्तारित करने के लिए गोरखपुर ने पुलिस प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया । समय-समय पर अधिकारियों द्वारा समीक्षा कर आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में आ रही कमियों को दूर किया गया तथा आईजीआरएस सेल में नियुक्त कर्मियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। शासन के मंशानुरूप अधिक लगन व मेहनत से शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण किया गया ।