वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाक्टर गौरव ग्रोवर ने नव वर्ष को मद्देनजर रखते हुए पैदल भ्रमण कर और ITMS का निरीक्षण किया
हम भारती न्यूज से गोरखपुर मण्डल व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर आज दिनांक 30.12.2023 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा 31 दिसंबर 2023 तथा नव वर्ष 2024 के मद्देनजर शहर क्षेत्र में भ्रमण कर रूट व्यवस्था का जायजा लिया गया । इसी क्रम में ITMS नगर निगम का निरीक्षण किया गया तथा नौकायन, पैडलेगंज व शहर के अन्य स्थानों का भ्रमण कर ब्रीथ एनालाईजर द्वारा वाहन चालकों की चेकिंग की गयी । 31 दिसंबर 2023 और नव वर्ष 2024 के अवसर पर यातायात व्यवस्था तथा सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक यातायात गोरखपुर, स0पु0अ0/क्षेत्राधिकारी कैण्ट तथा अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।