ग्राम प्रधान ने किया कंबल वितरण
हम भारती न्यूज से गोरखपुर मण्डल व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर पाली विकास खंड के ग्राम भैंसला के ग्राम प्रधान सुरेश गुप्ता ने भीषण ठंड को देखते हुए जरूरत मंदों को कंबल वितरित किया । उन्हें तहसील प्रशासन द्वारा शासन द्वारा उपलब्ध कराए गया था।
ठंडी हवाओं से गलन बढ़ा दिया है। जिससे जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है । गरीब टपके के लोगों को ठंड से बचने के लिए परेशानी हो रही थी। कंबल पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे।
ग्राम प्रधान ने लोगों से आह्वान किया कि समाज में सक्षम लोगों को आगे बढ़कर गरीब,असहाय लोगों की मदद करनी चाहिए। उन्हें जरूर के सामान मुहैया करानी चाहिए। उक्त अवसर पर पंचायत मित्र संजय मिश्रा, डॉक्टर नरेंद्र यादव, रजवंत,अमरेश निषाद, शिवम सिंह,विकास सिंह,शेषनाथ पांडे,महेंद्र गुप्ता,निरहू यादव समेत कई लोग मौजूद थे।