सीतापुर कोलम्बिया विश्वविद्यालय, न्यूयार्क (यू0एस0ए0) तथा रिलायंस फाउण्डेशन द्वारा संयुक्त रूप से जनपद सीतापुर में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में संचालित परियोजना डिलीवरिंग नेक्ट्स जनरेशन ई-पब्लिक सर्विस वाया मोबाइल टेक्नालाजी इन उत्तर प्रदेश, ई-एजुकेशन, ई-हेल्थ एण्ड ई-एग्रीकल्चर के परियोजना सहायक श्री निरूपम बाजपेयी एवं परियोजना हेड द्वारा जनपद के स्वास्थ्य, शिक्षा एवं कृषि के विभाग के प्रमुख अधिकारियों/कर्मचारियों तथा हितधारकों के साथ विकास भवन सभागार में बैठक आयोजित की गयी,
जिसमें स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, शिक्षा विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग एवं उद्यमियों के साथ महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी अनुज सिंह, मुख्य विकास अधिकारी निधि बंसल, जिला विकास अधिकारी हरिश्चंद्र प्रजापति भी उपस्थित रहे। बैठक के विभिन्न विभागों द्वारा क्रियान्वित योजनाओं का प्रेजेन्टेशन दिया गया, जिसमें बताया गया कि कैसे टेक्नालाजी का प्रयोग कर योजनाओं का क्रियान्वयन किया जाता है और लोगों को लाभ दिया जाता है। साथ ही उन्होंने बच्चों से वार्ता भी की।
डिलिवरिंग नेक्स्ट जेनरेशन ई पब्लिक सर्विसेज वाया मोबाइल टेक्नोलॉजी के परियोजना सहायक ने कमलापुर स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने चिकित्सक से वार्ता करते हुये वहां उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली। अध्ययन टीम द्वारा भ्रमण के दौरान इस विषय पर विशेष रूप से जानकारी ली गयी कि संचालित योजनाओं में किस प्रकार तकनीकी का उपयोग करके पात्रों को और अधिक लाभ दिया जा रहा है तथा इसे किसी प्रकार से और अधिक बेहतर बनाया जा सकता है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के निरीक्षण के दौरान पर, डॉ0 मुदित दीक्षित, डॉ0 अमित कपूर, प्रधान महोली धर्मेंद्र सिंह, फार्मासिस्ट जे0बी0 सिंह, स्टाफ नर्स प्रिया गौतम, बेबी वर्मा, ए0एन0एम0 निधि मिश्रा, लैब टेक्नीशियन रोबिन कश्यप सहित स्टाफ मौजूद रहे।
साथ ही कृषि बीज भण्डार सिधौली के निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों से वार्ता कर जानकारी ली कि किसानों से कैसे समन्वय स्थापित किया जाता है व कैसे कृषि में तकनीक का प्रयोग कर अधिक उपज कैसे प्राप्त की जा सकती है। वर्तमान में संचालित योजनाओं के सफल क्रियान्वयन में तकनीकी के व्यापक उपयोग एवं कृषि सूचना तंत्र पर भी चर्चा की गयी।