गणतंत्र दिवस के मद्देनजर गोरखनाथ पुलिस अलर्ट----
सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वालो पर रहेगी पुलिस की पैनी नज़र
गोरखनाथ क्षेत्र में क्षेत्राधिकारी रत्नेश सिंह, प्रभारी निरीक्षक जीतेन्द्र कुमार सिंह मय दल बल के साथ पैदल गश्त कर आमजनमानस में करवाया सुरक्षा का एहसास
हम भारती न्यूज से गोरखपुर मण्डल व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर/ गणतंत्र दिवस (26 जनवरी ) पर अमन शांति कामयाब रहे इसके लिए गोरखपुर पुलिस ने कमर कस ली है खास कर ऐसे शरारती तत्वों पर पुलिस विशेष नज़र बनाये हुए है जो सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करके माहौल खराब करने का काम करते है। एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर के निर्देश और एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई के पर्यवेक्षण में थाना गोरखनाथ पर गणतंत्र दिवस के मद्देनजर एक महत्वपूर्ण बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ रत्नेश सिंह ने की बैठक में गोरखनाथ थाना क्षेत्र के सभी मस्जिदों के इमामों पार्षदों और संभ्रांत लोगो को बुलाया गया था। सीओ गोरखनाथ रत्नेश सिंह ने गोरखनाथ थाने के नवागत थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह से सभी लोगो का परिचय करवाया बैठक में सीओ गोरखनाथ ने सभी संभ्रांत लोगो से अपिल किया कि आप सभी लोगो इस बात का विशेष ध्यान रखें कि कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार का कोई भी आपत्तिजनक टिप्पणी एवं किसी भी प्रकार का आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट न करे अपने मोहल्ले के लोगो और अपने परिवार के सदस्यों को भी इसकी जानकारी दे अगर उसके बाद कि कोई ऐसा करता है तो उस पर कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी। थाना प्रभारी गोरखनाथ जितेंद्र कुमार सिंह ने भी लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि अगर कही पर भी किसी प्रकार की कोई अफवाह फैलाने की कोशिश करता है तो फौरन मुझे फोन करें किसी को भी कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने नही दिया जायेगे। हिन्दू मुस्लिम एकता कमेटी के संरक्षक शकीर अली सलमानी ने बैठक में कहा कि सभी धर्मगुरुओं से निवेदन है कि शांति व्यवस्था बनाये रखने में अपना सहयोग दे साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाला किसी भी प्रकार का वीडियो पोस्ट सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर न करे और दूसरों को भी ऐसा करने से मना करें सभी लोग प्रशासन का सहयोग करे। बैठक में पार्षद नूर मोहम्मद उर्फ बाबू भाई, पार्षद जुबेर अहमद पार्षद पवन त्रिपाठी पार्षद अमीरुद्दीन अंसारी सहित तमाम लोग मौजूद रहे। बैठक के बाद सीओ गोरखनाथ रत्नेश सिंह और थाना प्रभारी गोरखनाथ जितेंद्र कुमार सिंह ने भारी पुलिस बल के साथ गोरखनाथ थाना क्षेत्र के रसूलपुर कामरेडनगर पुराना गोरखपुर गोरखनाथ रोड ज़ाहिदबाद हुमांयूपुर आदि मोहल्लों में पैदल गस्त किया गस्त के दौरान जनता के बीच मे पुलिस की मौजूदगी एवं सुरक्षा का एहसास भी करवाया।