हम भारती न्यूज़
संवाददाता मोहम्मद अशरफ जिला ब्यूरो चीफ सारण बिहार
गरखा में चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान,मतदाताओं को EVM से कराया गया परिचित
सारण जिले के गरखा प्रखंड के विभिन्न गांव में गुरुवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान बीपीआरओ कुमार दिव्या ज्योति ने बताया कि मतदाताओं को जागरूक किया गया। सारण के डीएम अमन समीर के निर्देश पर EVM के भौतिक प्रदर्शन एवं डिजिटल तरीके से मतदाताओं को EVM जागरूकता परिचित भी कराया गया। मतदाता जागरूकता अभियान में गरखा BDO, CO के साथ कोई अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।