06 बोटा हरा सागौन की लकडी के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
बलरामपुर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री केशव कुमार द्वारा अपराध एवं अपराधियों के रोकाथाम एवं वांछित/वारंटी की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक(उत्तरी) श्री योगेश कुमार व क्षेत्राधिकारी ललिया श्रीमती ज्योति श्री के पर्यवेक्षण में तथा प्र0नि0 थाना ललिया श्री मुकेश कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में-
बताते चलें कि दिनांक 19.03.24 को उ0नि0 श्री अशोक राय मय हमराह कां0 सुनील सिंह , कां0 मनीष कुमार के देखभाल क्षेत्र व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति वाहन व जांच प्रार्थना पत्र में थाना क्षेत्र में मामूर थे कि मुखबिर खास की सूचना पर ग्राम करमैती से एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से विभिन्न नाप की 06 बोटा ग्रामीण सागौन की लकडी को बरामद किया गया तथा बरामद लकडियों तथा अभियुक्त को थाना स्थानीय पर लाकर मु0अ0सं0-70/2024 धारा 4/10 ग्रामीण बृक्ष संरक्षण अधि0 का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही किया गया।
अभियुक्त का विवरणः-
1.मोहर्रम अली पुत्र इसराइल निवासी ग्राम करमैती थाना ललिया जनपद बलरामपुर
गिरफ्तार करने वाली टीम –
1. उ0नि0 श्री अशोक राय
2. कां0 सुनील सिंह
3. कां0 मनीष कुमार