हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह संभल से खास खबर
सम्भल ( बहजोई) 10 मार्च 2024*
आज आजमगढ़ उत्तर प्रदेश से माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत 59 जनपदों में ₹3702 करोड़ से 744 सड़कों (5342 किलोमीटर) का लोकार्पण
सहित विभिन्न महत्वपूर्ण परियोजनाओं एवं एयरपोर्ट सहित महत्वपूर्ण योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया जिसमें जनपद की 25 सड़कें भी शामिल हैं जिसका सजीव प्रसारण भी किया गया । जनपद के विकासखंड बनिया खेड़ा में मार्ग एन. एच.-93 से चितौरा रहौली में भी माननीय प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम को जिलाधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में वहां उपस्थित माननीय माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गुलाब देवी जी के प्रतिनिधि रामपाल सिंह एवं एक्स ई एन आर.ई.डी. हबीबुल्लाह एवं उप जिलाधिकारी चंदौसी नीतू रानी तथा क्षेत्राधिकार चंदौसी डॉक्टर प्रदीप कुमार सिंह सहित संबंधित अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा देखा एवं सुना गया इसके उपरांत जिलाधिकारी मनीष बंसल एवं मा. मंत्री जी के प्रतिनिधि रामपाल सिंह जी द्वारा बटन दबाकर जनपद की 25 सड़कों का सांकेतिक लोकार्पण भी किया गया।
*इसके उपरांत जिलाधिकारी द्वारा विकासखंड बहजोई के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में समस्त मतदेय स्थलों पर 9 मार्च एवं 10 मार्च 2024 को बूथ लेवल अधिकारी एवं सुपरवाइजर द्वारा 23 जनवरी 2024 को अंतिम प्रकाशित मतदाता सूची को पढ़े जाने एवं अर्ह व्यक्तियों जिनके नाम मतदाता सूची में सम्मिलित नहीं है उनके फॉर्म-6 भरवाए जाने के कार्य का निरीक्षण किया एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जारी जिला सूचना कार्यालय सम्भल।