पी आर के एस डीजल शेड गोंडा के शाखा मंत्री आर के रावत के रेलवे कॉलोनी के बगल में स्थित आवास में चोरी की घटना पर महामंत्री विनोद राय ने पीड़ित परिवार से किया मुलाकात
गोंडा रेलवे कॉलोनी के बगल स्थित पी आर के एस शाखा मंत्री के घर चोरी की घटना का पर्दाफाश करे पुलिस प्रशासन - विनोद राय
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
होली पर पर छुट्टी मनाने अपने गांव गए पूर्वोत्तर रेलवे डीजल शेड गोंडा के पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के शाखा मंत्री श्री आर के रावत के रेलवे कॉलोनी के बगल स्थित घर पर चोरी की घटना हुई जिसमें घर में रखी हुई नकदी और गहने चोरों ने चुरा लिया। परंतु अभी तक इस चोरी के मामले का कोई खुलासा पुलिस प्रशासन नहीं कर पाई है। पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री विनोद राय ने आज गोंडा जाकर पीड़ित परिवार से उनका हाल-चाल जाना और उन्हें सभी मदद का आश्वासन दिया। महामंत्री विनोद राय ने पुलिस प्रशासन से मांग किया है कि जल्द से जल्द चोरी की घटना का पर्दाफाश किया जाए। कॉलोनी में बहुत से लोगों के घर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं जिनकी मदद लेकर पुलिस चोरों को गिरफ्तार करना चाहिए जिससे इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो सके। महामंत्री विनोद राय ने पुलिस प्रशासन से मांग किया कि कॉलोनीयों की सुरक्षा चाक चौबंद की जाए जिससे इस तरह चोरी की घटनाएं न हो ।