भविष्य के वैज्ञानिक बनेंगे ये परिषदीय बच्चे:श्री नारायण मिश्र
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
गोरखपुर बांसगांव राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत दूसरे चरण में आज ब्लॉक बांसगांव के समस्त प्रतिभाग किए गए बच्चों का एक्सपोजर विजिट खण्ड शिक्षा अधिकारी श्रीनारायण मिश्र जी के नेतृत्व आयोजित किया गया। प्रातः 9:30 खंड शिक्षा अधिकारी ने झड़ी दिखाकर विजिट का शुभरम्भ किया। एक्सपोजर विजिट हेतु ब्लॉक बांसगांव से 2 बस के द्वारा डेढ़ सौ बच्चे शहीद अशफ़ाक़ उल्लाह प्राणी उद्यान गोरखपुर पहुंचे। चिड़ियाघर में बच्चों ने पूरे चिड़ियाघर में विभिन्न पशु पक्षियों को देखा और आनंद उठाया उसके पश्चात सभी छात्र अंबेडकर पार्क पहुंचे और लंच किया । लंच की व्यवस्था विभाग द्वारा की गई थी ततपश्चात सभी छात्र वीर बहादुर सिंह नक्षत्रशाला पहुंचे नक्षत्रशाला में सायं काल के शो का आनंद लिया और बच्चों ने ग्रह नक्षत्र गैलेक्सी और धरती की उत्पत्ति के बारे में जाना उसके पास बच्चों ने जूस का आंनद लिया और अपने घर के लिए प्रस्थान किया । इस पूरे आयोजन में ARP सुनील कुमार, अमित कुमार सिंह, रंजीत जायसवाल और रामकृष्ण मिश्रा उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विशेष सहयोग सीमा रानी, पूजा पांडे, सर्वेश राम त्रिपाठी सत्य प्रकाश कौशल और राम सांवरे ने विशेष योगदान दिया। उक्त कार्यक्रम में BRC बांसगांव के राजेश सिंह,ईश्वर दयाल,अमित पांडेय,मनोज यादव,अनिल कुमार आदि समेत समस्त स्टाफ भी उपस्थित थे।