सराहनीय कार्य-01 नफर वारन्टी को किया गया गिरफ्तार
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
बहराइच थाना नानपारा श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदया बहराइच श्रीमती वृन्दा शुक्ला द्वारा चलाये गये अभियान के तहत श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक महोदय (ग्रामीण) बहराइच श्री पवित्र मोहन त्रिपाठी व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय नानपारा श्री राहुल पाण्डेय के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक नानपारा श्री राकेश कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व मे गठित पुलिस टीम द्वारा NBW अभियान के तहत मु०सं 928/19 धारा 128 द०प्र०सं० से सम्बन्धित वारण्टी 1. सनाखत अली पुत्र इन्तयाज अली नि० टेपरी बरईपास थाना कोत० नानपारा जनपद बहराइच को गिरफ्तार कर सम्बन्धित माननीय न्यायालय जनपद लखीमपुर रवाना किया गया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1. उ0नि0 श्री नरसिंह थाना कोत० नानपारा जनपद बहराइच
2. उ0नि0 श्री धीरेन्द्र प्रताप सिंह थाना कोत० नानपारा जनपद बहराइच