अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा थाना पुरानी बस्ती का किया गया आकस्मिक निरीक्षण
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
बस्ती थाना पुरानी बस्ती आज दिनांक 23/24.04.2024 को अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती श्री ओम प्रकाश सिंह द्वारा थाना पुरानी बस्ती का आकस्मिक निरीक्षण/भ्रमण किया गया। निरीक्षण के दौरान थाना कार्यलय, मालखाना, बैरक, महिला हेल्प डेस्क, CCTNS, साइबर हेल्प डेस्क, हवालात, आदि का निरीक्षण कर अभिलेखो के उचित रख-रखाव व परिसर की साफ-सफाई हेतु संबंधित को आदेश दिया गया। महोदय द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन वर्ष -2024 को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत थानाध्यक्ष पुरानी बस्ती के उपस्थिति में थाना के हल्का प्रभारी व बीट पुलिस अधिकारी के साथ मीटिंग कर चुनाव प्रभावित करने वाले कारकों के विरुद्ध नियमानुसार निरोधात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिया गया एवं आदर्श आचार संहिता के कड़ाई से अनुपालन हेतु आदेशित कर चुनाव संबंधी कृत तैयारियों की समीक्षा कर थानाध्यक्ष पुरानी बस्ती को चुनाव सकुशल निष्पक्ष व शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।