श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के कुशल निर्देशन व मार्गदर्शन में जन जागरुकता,बालश्रम एवं बाल विवाह उन्मूलन, नशा मुक्ति के सम्बन्ध में एएचटीयू/एसजेपीयू प्रभारी निरीक्षक श्री विवेक सिंह के द्वारा चलाया गया जागरुकता अभियान
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
बहराइच थाना ए. एच. टी. यू. आज दिनांक 24.04.2024 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बहराइच के कुशल निर्देशन व मार्गदर्शन में तथा नोडल अधिकारी श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्वेक्षण में थाना एएचटी प्रभारी निरीक्षक श्री विवेक सिंह के कुशल नेतृत्व में उ0नि0 गर्जन प्रसाद,का0 आशुतोष यादव व म0का0 आरती सिंह व प्रथम संस्था टीम को साथ लेकर जन जागरुकता, बालश्रम उन्मूलन व नशा मुक्ति अभियान चलाया गया जिसमें थाना को0 देहात के अन्तर्गत चित्तौरा में उच्च प्राथमिक विद्यालय सुहेल नगर चित्तौरा जनपद बहराइच मे जाकर बच्चो को जागरुकता में रुचि लाने के लिए प्रतियोगिता करा कर जागरुक किया गया तथा बच्चो को टोल फ्री नम्बरो डायल 112 एवं चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 के बारे में अवगत कराया गया तथा साथ ही बच्चो के साथ होने वाले यौन अपराधो से बचाव के लिये उन्हें गुड टच व बैड टच के बारे में भी बताया गया उसके उपरान्त चिलवरिया मार्केट में जाकर जन जागरुकता,बालश्रम एवं बाल विवाह उन्मूलन व नशा मुक्ति अभियान चलाया गया जिसमें दुकानो व पान मसाला की दुकानो को चेक किया गया तथा उनकें मालिको को हिदायत दी गयी कि किसी भी दशा में 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चो को काम पर न रखा जाये । अगर ऐसा करते हुए पाये जाते है तो उनके विरुद्ध विधिक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी तथा पान मसाला के दुकानदारो को हिदायत दी गयी कि बच्चो को पान मसाला आदि नशीली समाग्री नही बेची जायेगी ।