हम भारती न्यूज़
संवाददाता मोहम्मद अशरफ जिला ब्यूरो चीफ सारण बिहार
रजुपुर गांव के दो घरों में नगद समेत आभूषण चोरी, जांच में जुटी पुलिस
भेल्दी थाना क्षेत्र के रजुपुर गांव में चोरों ने एक साथ दो घरों को बनाया निशाना। मिली जानकारी के अनुसार रेयाजु द्दिन के घर में चोरों ने रात में बास के सहारे छत पर चढ़कर आंगन में उतरकर घर में रखे पेटी अटैची को लेकर मक्का के खेत में ले गए। जहां तोड़कर चोरों ने पांच सौ ग्राम चांदी के सिक्के तथा सोने के चार थान गहना जिसमें सिकरी टॉप मंगलसूत्र नथुनी को चोरों ने चुरा ली। गृह स्वामी घर में सोए हुए थे। उसे घर के दरवाजे को बाहर से कुंडी लगा दी। और घर में सोई औरत ने फोन कर अपने घर वाले को सूचना दिए। तब घर वाले पहुंचे तब तक चोर वहां से फरार हो गए थे। बगल के मक्का के खेत में ले जाकर चोरों ने पेटी तथा अटैची को तोड़कर सामान को चुराकर आसानी से निकल गए। बगल में बारात आए हुई थी लोग बरात में व्यस्त थे। वहीं इसी गांव के जय नारायण राय के घर में बेटी के शादी के लिए की तैयारी पूरे जोर-शोर पर चल रही थी। शादी के लिए रखे गए सामान तथा नगर 1लाख 40 हजार नगद गहना सोने की अंगूठी सीकरी मंगलसूत्र मंगलटीका नथुनी तथा चांदी के आभूषण को चोरों ने गोदरेज को तोड़कर चुरा ली तथा जिसकी कीमत दस लाख बताई गई है। चोरों ने छत के सहारे चढ़कर आंगन में पहुंचे जिस घर में महिलाएं सोई हुई थी उस घर को बाहर से बंद कर दिया तथा चोरों ने अलमीरा तथा पेटी को रड के सहारे तोड़कर कीमती कपड़े आभूषण चुरा लिए इसकी सूचना गृह स्वामी को भी नहीं लगी। इसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी। पुलिस पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।