हम भारती न्यूज़
संवाददाता मोहम्मद अशरफ जिला ब्यूरो चीफ सारण बिहार
छपरा में आर्केस्ट्रा देखने गये एक युवक की चाकू गोदकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
छपरा शहर में शादी समारोह के दौरान आर्केस्ट्रा देखने गये एक युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी गयी है।घटना छपरा शहर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के विशुनपुरा बाजार की है। युवक का शव सड़क किनारे से बरामद किया गया है। मृतक की पहचान विशुनपुरा गांव निवासी उदय सिंह के 23 वर्षीय पुत्र हरिओम कुमार के रूप में की गयी है। परिजनों को घटना की जानकारी अहले सुबह चार बजे हुई। जब ग्रामीणों ने शव को देखा। जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गयी।पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया। और मामले की छानबीन में जुट गई है।