दरगाह के अध्यक्ष इकरार अहमद के दूत बनकर शरीफ परवाज के घर पहुंचे सैयद शहाब
उर्स के सकुशल संपन्न होने पर देश के मशहूर कव्वाल शरीफ परवाज को किया सम्मानित
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
गोरखपुर शहंशाह ए गोरखपुर हजरत बाबा मुबारक खां शहीद (र.अ) का सालाना उर्स 6 ,7 व 8 मई 2024 को सकुशल संपन्न होने पर दरगाह कमेटी अपने रिवायती अंदाज में उर्स में शामिल मेहमानों और अतिथियों का सम्मान सूफी अंदाज में करती है शनिवार को दरगाह कमेटी के अध्यक्ष इकरार अहमद के दूत बनकर कानपुर पहुंचे सैयद शहाब का कव्वाल शरीफ परवाज के परिवार के लोगों ने जोरदार स्वागत किया। सैयद शहाब ने देश के मशहूर कव्वाल शरीफ परवाज को उनके घर पहुंच कर फूलों का गुलदस्ता पेश किया और शाल व स्मृति चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया गया । सैयद शहाब के घर पहुंचने पर कव्वाल शरीफ परवाज के परिवार के लोगों ने भी सैयद शहाब का जोरदार इस्तेकबाल किया कहां की दरगाह कमेटी अध्यक्ष इकरार अहमद व उनकी टीम ने जो उन्हें इज्जत दी गई और गोरखपुर की मीडिया ने उन्हें सर आंखों पर बैठाया और देशभर में उनकी कलाम को फैलाने का काम किया सभी का हम शुक्रिया अदा करते हैं । आज कमेटी के दूत सैयद शहाब साहब ने घर आकर सम्मान देना हम लोगों के लिए बायस ए फक्र है फोन पर हुई बात के दौरान सैयद शहाब ने कहा कि दरगाह कमेटी की रिवायती रही है कि उर्स के सकुशल संपन्न होने पर उन तमाम लोगों का शुक्रिया अदा किया जाता है जिन्होंने बाबा की दरगाह पर अपनी अकीदत पेश की और जिन अधिकारियों व पुलिस के जवानों द्वारा उर्स को सकुशल संपन्न करने में अपना योगदान दिया उन सभी का हम शुक्रिया अदा करते हैं इसी क्रम में देश के मशहूर कव्वाल शरीफ परवाज को आज उनके कानपुर स्थित घर पहुंच कर सम्मानित किया गया कमेटी हमेशा ऐसे लोगों को याद रखेगी जो उर्स के मौके पर अपना योगदान देते हैं। दरगाह के अध्यक्ष इकरार अहमद का यही अंदाज सभी को एक सूत्र में बांधे रखता है।
इस अवसर पर कानपुर आर्म व्रेस्टलिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष जीशान अहमद भी अपने साथियों के साथ मौजूद रहे।