Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

बस और बाइक में आमने सामने टक्कर , तीन की मृत्यु

 बस और बाइक में आमने सामने टक्कर , तीन की मृत्यु



जिला मुख्यालय पर वीआईपी मूवमेंट के कारण था रूट डायवर्ज रूट डायवर्जन के कारण शिकारपुर-सिंदुरिया मार्ग से गुजर रही थी रोडवेज की बसें


हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर


महराजगंज थाना घुघली जनपद के घुघली थाना क्षेत्र के शिकारपुर-सिंदुरिया मार्ग पर सोमवार को दो पहर में ग्राम बल्लोखास स्थित दुर्गा मंदिर के निकट जिला मुख्यालय पर वीआईपी मूवमेंट एवं लोकसभा चुनाव के नामांकन के दृष्टिगत रूट डायवर्जन के कारण शिकारपुर से सिंदुरिया जा रही रोडवेज की महराजगंज डिपो की अनुबंधित बस U P 53 8668 तेज गति से बस में घुस गई। बाइक पर सवार सभी तीनों युवक कोठीभार थाना क्षेत्र के ग्राम बड़हरा महंत के निवासी थे। जिसमे 25 वर्षीय राहुल तथा 26 वर्षीय इजराइल की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि तीसरा 24 वर्षीय दीपक उर्फ दीपू ने अस्पताल जाते समय गौनरिया बाबू के पास रास्ते में ही दम तोड़ दिया।


सूचना पाकर मौके पर पहुंचे घुघली थानाध्यक्ष योगेश कुमार सिंह ने शव को कब्जे में लेकर मेडिकल परीक्षण हेतु भेजा पुलिस आवश्यक कार्रवाई करने में जुटी हैं।


घटना की सूचना पाकर परिवहन विभाग के ए0आर0एम0 सर्वजीत वर्मा भी मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का जायजा लिया तथा बस में बैठे यात्रियों से उनकी कुशल क्षेम पूछा उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय पर वीआईपी मूवमेंट व नामांकन के कारण रूट डायवर्जन था। इस घटना में यदि किसी यात्री को चोट लगी होती तो उसे विभाग सहायता देता। यदि मृतक के स्वजन मुकदमा करते हैं तो बीमा कम्पनी उन्हें बीमा कवर से सहायता दे सकती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies