गोरक्षपीठाधीश्वर व उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से वृंदावन के पूज्य पुंडरीक गोस्वामी जी से हुई औपचारिक भेंट
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
गोरखपुर आज दिनांक 10 मई 2024 को अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर गोरक्षपीठाधीश्वर एवं
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से गीता वाटिका में चल रहे श्रीमद भागवत कथा के कथा वाचक वृंदावन से पधारे पूज्य श्री पुंडरीक गोस्वामी जी महाराज से औपचारिक मुलाकात हुई.
भेंट के दौरान पूज्य महाराज जी ने योगी जी को श्री वृंदावन में श्री राधा रमण मंदिर में दर्शन का निमंत्रण दिया.
उत्तर प्रदेश में सुरक्षा, प्रगति एवं धर्म पर हो रहे कार्यों पर शुभकामनाएं देते हुए शास्त्र, कथा के संबंध में भविष्य में किस तरीके से और समाज का जागरण और उत्थान हो सके
इस पर बृहद विचार विमर्श हुआ।
महाराज जी ने अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण, मथुरा , काशी और पूरे उत्तर प्रदेश में हुए विकास के कार्यों के प्रति योगी जी की भूरि भूरि प्रशंशा की और कहा की वर्तमान में एक संन्यासी योगी ऐसा ही है जैसे वशिष्ठ का राज्य उपस्थित हो।
योगी जी महाराज जी की परंपरा से पहले से ही परिचित थे
और आगे धर्म के क्षेत्र में कार्य करने के संबंध में एक दूसरे का सहयोग लेने की बात करके विदा हुए।
अंत में धर्म और विज्ञान का जो तारतम्य की महाराज जी की उचित शिक्षा वर्तमान और पुरातन दोनो संबंधों से है
उसको लेकर योगी जी ने कई सुझाव दिए जिससे की आज का युवा आगे बढ़ सके।
इस अवसर पर बल्लू राय, दुर्गेश बजाज, देवेश कृष्ण , जगदीश आनंद, संजय रामरायका, संतोष सिंघानिया, कनक हरि अग्रवाल उपस्थित रहे।