विश्व पर्यावरण दिवस पर एसएसबी जवानों और सभासद प्रतिनिधि ने किया वृक्षारोपण, दिया ग्रीन फ़ॉर लाइफ का संदेश
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
नौतनवां महराजगंज विश्व पर्यावरण दिवस पर एसएसबी 22 वीं वाहिनी के कमांडेंट श्री शंकर सिंह और सभासद प्रतिनिधि विजय कुमार कन्नौजिया, 22 वीं वाहिनी सोनौली के एस. एस.बी. इंस्पेक्टर जयंता घोष, हेड कांस्टेबल देशराज, हेड कांस्टेबल रतन राय, व दर्जनों जवानों के साथ आज वार्ड नंबर 3 शास्त्री नगर के कम्पोजिट 1-8 विद्यालय नौनिया पर सोनौली एस.एस.बी कैंप द्वारा आयोजित विश्व पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण कार्य किया।
कार्यक्रम में कैंप के जवानों सहित गांव के संभ्रांत व्यक्तियों महिलाओं एवं बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और संकल्प लिया कि हम पेड़ को सुरक्षित करते हुए देखभाल करेंगे जिससे हमारा पर्यावरण स्वच्छ रहे और हम लोगों का जीवन स्वस्थ और सुखमय हो मौके पर उपस्थित महादेव सिंह, मोहम्मद खलील , मोहम्मद हमीद, शैलेंद्र सिंह, मकबूल खान, रामवृक्ष सिंह, संत लाल यादव, विद्या यादव, कुसुम रसोईया, व पास पड़ोस के महिलाएं बच्चे इत्यादि बढ़-चढ़कर हिस्सा लिए।
वहीं दूसरी तरफ नौतनवां में नगर पालिका परिषद अध्यक्ष बृजेश मणि त्रिपाठी ने छपवा स्थित दोमुहान घाट पर पौधारोपण कर लोगों से पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने का अपील किया। इस अवसर पर अध्यक्ष श्री बृजेश मणि ने कहा कि पर्यावरण दिवस हमें याद दिलाता है कि हम प्रकृति के संरक्षक हैं और एक स्वस्थ पर्यावरण सुनिश्चित करना हमारी जिम्मेदारी है।
इस अवसर पर सभासद राहुल दुबे, राकेश जायसवाल,अभय कुमार सहित तमाम लोग मौजूद रहे।