हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
गोरखपुर थाना कैण्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा अपराधों पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान क्रम में, पुलिस अधीक्षक नगर को मार्गदर्शन में, स0पु0अ0/क्षेत्राधिकारी कैण्ट के पर्यवेक्षण में व संजय कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना कैण्ट के नेतृत्व में मय पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 507/2024 धारा 189(4), 352,351(3),109 भा से संबंधित अभियुक्त 1.शिवानन्द निषाद 2. नमन यादव 3. सत्यपाल यादव 4. विवेक यादव 5. अभिषेक यादव 6. निखिल यादव 7. आलोक पाण्डेय 8. शिवम कन्नौजिया व 9. सन्तोष कुमार निषाद को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त सत्यपाल यादव के कब्जे से 01 अदद पिस्टल, 02 अदद जिन्दा कारतूस व 02 अदद खोखा कारतूस बरामद किया गया । बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 508/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया । घटना में प्रयुक्त 03 मोटरसाइकिल को सीज किया गया । अग्रिम विधिक कार्यावही की जा रही है ।
बताते चलें कि दिनांक 05.09.2024 को रात्रि में गोरखपुर विश्वविद्यालय के एक छात्रावास के पास 10-12 की संख्या मे अज्ञात लोगों द्वारा छात्रावास में रहने वाले लड़कों के साथ गाली गुफ्ता देते हुए जान माल की धमकी देते हुए विवाद किया गया, विरोध करने पर छात्रावासियों को जान से मारने की नीयत से उन पर असलहे से फायर किया गया । फायरिंग से कोई भी छात्र घायल नहीं हुआ । उक्त के संबंध में प्राप्त तहरीर के आधार थाना स्थानीय पर मुकदमा उपरोक्त पंजीकृत किया गया । विवेचना से प्रकाश में आये उक्त अभियुक्ततों को गिरफ्तार किया गया
गिरफ्तारी की टीम-
1. प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
2. उ0नि0 उदयभान सिंह चौकी प्रभारी विश्वविद्यालय थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
3. उ0नि0 सुधाशु सिंह चौकी प्रभारी गोलघर थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
4. उ0नि0 महेश चौबे चौकी प्रभारी रेलवे थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
5. उ0नि0 रामानुज सिंह यादव चौकी प्रभारी कलेक्ट्रेट थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
6. उ0नि0 सुरेन्द्र कुमार थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
7. उ0नि0 नवीन कुमार राय थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
8. उ0नि0 शशिरंजन थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
9. हे0कां0 अजय यादव थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
10. हे0कां0 विनय सिंह थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
11. हे0कां0 विरेन्द्र तिवारी थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
12. कां0 संजय कुमार यादव थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
13. कां0 अंजनी कुमार थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
14. कां0 मनीष यादव थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
15. कां0 अजीत यादव थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
16. कां0 दीपक खरवार थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
17. कां0 रविन्द्र यादव थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
18. कां0 दिलीप कुमा थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर